नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में सिरमौर भाजपा ने चाइनीज सामान तोड़कर चीन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. शहर के कालीस्थान तालाब के किनारे सिरमौर भाजपा के अध्यक्ष विनय गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चाइनीज सामान तोड़ते हुए चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
रोष प्रदर्शन करते हुए डीसी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेज चीन की गलवान घाटी में की गई कायराना हरकत पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है. जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि चीन लगातार भारतीय सीमा पर दखलंदाजी करने में लगा हुआ है, जिससे पूरे भारत में रोष है.
गुप्ता ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज सभी को चाइना के सामान का बहिष्कार करना चाहिए. आज सभी स्वदेशी उत्पाद अपनाकर आत्म निर्भर भारत बनाने में अपना योगदान दें. जिला भाजपा अध्यक्ष ने राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहा कि इस मामले में चीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए. कुल मिलाकर चीन की कायराना हरकत पर पूरे देश सहित प्रदेशभर में गुस्सा देखा जा रहा है और सभी केंद्र सरकार से इसका मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि लद्दाख घाटी की गलवान वैली में सोमवार रात चीनी सेना के साथ हुई झड़प में बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर सहित कर्नल संतोष बाबू सहित भारत के 20 अन्य जवान भी शहीद हुए थे. वहीं चीन के भी 43 सैनिक हताहत हुए थे. इसके बाद पूरे देशभर में चीन के खिलाफ लोगों में गुस्सा है. देशभर में चीन के पुतले जलाए जा रहे हैं. साथ ही चीनी सामान के बहिष्कार की भी अपील की जा रही है.