नाहनः हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के परिणाम आने के बाद हिमाचल बीजेपी ने जीत का बड़ा दावा किया है. नाहन में मीडिया से बातचीत के दौरान हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में बीजेपी समर्थित 72 फीसदी प्रधान और 71 फीसदी उप प्रधान निर्वाचित होने का दावा किया है.
सुरेश कश्यप ने कहा कि इससे साबित होता है कि प्रदेश की जनता ने जयराम सरकार की नीतियों पर भरोसा जताया है. बीजेपी अध्यक्ष ने तीसरे चरण के चुनाव में भी बीजेपी के शानदार प्रदर्शन की बात भी कही है.
72 प्रतिशत प्रधान बीजेपी केः कश्यप
नाहन में अपने निवास स्थान पर मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश की 1 हजार 208 पंचायतों में लगभग 80 फीसदी मतदान हुआ. इस चरण में भी बीजेपी का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा. बीजेपी अध्यक्ष ने दावा किया कि प्रथम चरण में जहां 73.06 फीसदी सीट पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने कब्जा किया. वहीं, दूसरे चरण में भी 72 फीसदी पंचायत प्रधान पार्टी समर्थित चुनकर आए हैं.
बीजेपी का प्रदर्शन शानदारः बीजेपी अध्यक्ष
इसी तरह करीब साढे़ 71 फीसदी उप प्रधान बीजेपी समर्थित निर्वाचित हुए हैं. कश्यप ने कहा कि प्रदेश की जनता ने जयराम सरकार के 3 साल के कार्यकाल पर अपनी मुहर लगाई है. प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कश्यप ने कहा कि सरकार और संगठन के संयुक्त प्रयासों से ही बीजेपी ने यह शानदार प्रदर्शन किया है. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने यह भी दावा किया है कि नगर निकाय के चुनावों में भी बीजेपी 28 नगर निकायों में कब्जा किया है.