नाहन: पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप देर शाम अपने घर नेरी कोटली पहुंची. घर पहुंचने पर परिवार समेत ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक रीना कश्यप जमकर नाटी पर झूमती हुई भी नजर आईं. ग्रामीण महिलाओं और परिवार के साथ रीना कश्यप ने जमकर नाटी डाली. साथ ही नवनिर्वाचित विधायक रीना कश्यप ने बड़ों का आशीर्वाद भी लिया.
बता दें कि रीना कश्यप पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से बतौर पहली महिला विधायक चुनकर विधानसभा में पहुंची हैं. रीना कश्यप ने पच्छाद से कांग्रेस के दिग्गज नेता गंगूराम मुसाफिर को 2 हजार 808 मतों से हराकर जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें: विजय इंद्र कर्ण के बाद राकेश चौधरी ने सुधीर शर्मा पर फोड़ा हार का ठिकरा, बताया 'विलेन'