पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में इन दिनों हर तरफ गंदगी का आलम पसरा हुआ है. पांवटा नगर परिषद की तरफ से दुरुस्त सफाई व्यवस्था के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं. पांवटा के परशुराम चौक के पास नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बाजार में नालियों का गंदा पानी पैदल चलने वाले राहगिरों के लिए आफत बन गया है. लोगों की शिकायत के बावजूद भी नगर परिषद और प्रशासन के अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं.
बता दें कि उपायुक्त सिरमौर ने हाल ही में शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए बड़ा आयोजन भी करवाया था, लेकिन नगर परिषद और पांवटा प्रशासन सफाई की ओर ध्यान नहीं दे रहा है. शहर में चरमराई सफाई व्यवस्था से लोग पूरी तरह परेशान हो चुके हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि गंदे पानी में जहरीले कीट पनपने शुरू हो गए हैं, जो कई बीमारियों को न्यौता दे रहें हैं. नालियों से फैल रही बदबू और मच्छरों का प्रकोप आने वाले दिनों में लोगों को भारी पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: यहां छतों पर झूल रहे बिजली के तार दे रहे हादसों को न्यौता, नींद में विभाग