ETV Bharat / state

पंचायत समिति राजगढ़ के 15 वार्ड के लिए पहले दिन भरे गए 10 नामांकन

राजगढ़ विकास खंड की 33 पंचायतों की 15 पंचायत समिति के वार्ड के लिए प्रथम दिन गुरूवार को दस उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी नायब तहसीलदार बृज लाल ठाकुर के समक्ष प्रस्तुत किए.

10 nominations filled on first day for 15 wards of Panchayat Samiti Rajgarh
फोटो.
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 9:38 PM IST

राजगढ़: विकास खंड की 33 पंचायतों की 15 पंचायत समिति के वार्ड के लिए प्रथम दिन गुरूवार को दस उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी नायब तहसीलदार बृज लाल ठाकुर के समक्ष प्रस्तुत किए.

जिसमें वार्ड नंबर एक कोटी पधोग के लिए एक, वार्ड नंबर 2 शाया सनौरा के लिए एक वार्ड नंबर चार हाब्बन के लिए एक वार्ड नंबर पांच दाहन के लिए 2 वार्ड नंबर छह बौहल टालिया के लिए 2 वार्ड नंबर 9 काथली भरण के लिए एक वार्ड नंबर बारह शिलाजी के लिए एक वार्ड नंबर तेरह राणाघाट के लिए एक नामांकन पत्र भरा गया.

19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं

वहीं, सात वार्ड वाली नगर पंचायत राजगढ़ में आगामी दस जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन था, लेकिन किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापिस नहीं लिया.

राजगढ़: विकास खंड की 33 पंचायतों की 15 पंचायत समिति के वार्ड के लिए प्रथम दिन गुरूवार को दस उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी नायब तहसीलदार बृज लाल ठाकुर के समक्ष प्रस्तुत किए.

जिसमें वार्ड नंबर एक कोटी पधोग के लिए एक, वार्ड नंबर 2 शाया सनौरा के लिए एक वार्ड नंबर चार हाब्बन के लिए एक वार्ड नंबर पांच दाहन के लिए 2 वार्ड नंबर छह बौहल टालिया के लिए 2 वार्ड नंबर 9 काथली भरण के लिए एक वार्ड नंबर बारह शिलाजी के लिए एक वार्ड नंबर तेरह राणाघाट के लिए एक नामांकन पत्र भरा गया.

19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं

वहीं, सात वार्ड वाली नगर पंचायत राजगढ़ में आगामी दस जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन था, लेकिन किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापिस नहीं लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.