मंडीः अखिल भारतीय युवा कांग्रेस बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर 18 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी. यह बात हिमाचल युवा कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष यदोपति ठाकुर ने रविवार को मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान कही. यदोपति ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में खाद्य वस्तुएं, रसोई गैस, पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि हिमाचल भाजपा प्रदेश में असफल सिद्ध हुई है और आम जनता को राहत देने में नाकाम रही है.
10 मार्च को शिमला के चौड़ा मैदान में भी होगी महारैली
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए यदोपति ठाकुर ने कहा कि सोमवार को हिमाचल कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर मंडी पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुलदीप राठौर इस दौरान नगर निगम चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं, जिन कार्यकर्ताओं ने नगर निगम चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है उनसे भी मुलाकात करेंगे. ठाकुर ने कहा कि इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष 10 मार्च को शिमला के चौड़ा मैदान में हिमाचल कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित की जाने वाली महा रैली को लेकर भी मंडी में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ आगामी रणनीति तय करेंगे.
18 मार्च को होगा विधानसभा घेराव
यदोपति ठाकुर ने कहा कि 18 मार्च को होने वाले विधानसभा घेराव में युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रभारी श्रीकृष्णा अलावरु, हिमाचल युवा कांग्रेस प्रभारी अमरप्रीत सिंह लाली सहित प्रदेश के सभी जिलों से यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे. इस मौके पर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष तरुण ठाकुर, यूथ कांग्रेस जिला प्रभारी गौतम ठाकुर व अश्वनी कुमार भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: महिला दिवस पर HPTDC दे रहा बस किराये और होटल बुकिंग पर विशेष छूट