ETV Bharat / state

हिमाचल में चार दिन भारी बारिश की चेतावनी, 7 जिलों के लिए अलर्ट जारी - orange allert in himachal

प्रदेश में आने वाले चार दिनों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. बुधवार को कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 31 अगस्त तक बारिश का दौर रहेगा. वहीं, 28 अगस्त को भारी बारिश होगी.

Yellow and Orange alert on Wednesday in Himachal
31 तक बारिश का दौर
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 9:00 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 6:11 AM IST

शिमला: हिमाचल में अगले चार दिन तक भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बुधवार को बारिश को लेकर येलो ओर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. बुधवार को ऊना, हमीरपुर, मंडी और सोलन के लिए येलो अलर्ट, जबकि बिलासपुर, कांगड़ा, सिरमौर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इस दौरान कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और लैंडस्लाइड होने की भी संभावना जताई गई है. इसके अलावा 27, 28 अगस्त को भी येलो अलर्ट रहेगा. मंगलवार को राजधानी में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई.

वीडियो

31 तक बारिश का दौर
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 31 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा. प्रदेश में 28 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बुधवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिले के लिए येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. नदी-नालों के उफान पर होने के साथ ही लैंडस्लाइड होने की भी संभावना रहेगी.

यह रहा तापमान
मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 33.0, भुंतर में 30.9, बिलासपुर 32.5, सुंदरनगर 30.5, हमीरपुर में 32.2, मंडी में 30.2, चंबा में 26.8, कांगड़ा में 27.2, केलांग में 27.4, मनाली में 27.6, सोलन में 28.5, धर्मशाला27.4, नाहन में 28.1, कल्पा में 26.0, पालमपुर में 27.0, शिमला में 22.0 और डलहौजी में 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

शिमला: हिमाचल में अगले चार दिन तक भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बुधवार को बारिश को लेकर येलो ओर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. बुधवार को ऊना, हमीरपुर, मंडी और सोलन के लिए येलो अलर्ट, जबकि बिलासपुर, कांगड़ा, सिरमौर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इस दौरान कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और लैंडस्लाइड होने की भी संभावना जताई गई है. इसके अलावा 27, 28 अगस्त को भी येलो अलर्ट रहेगा. मंगलवार को राजधानी में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई.

वीडियो

31 तक बारिश का दौर
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 31 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा. प्रदेश में 28 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बुधवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिले के लिए येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. नदी-नालों के उफान पर होने के साथ ही लैंडस्लाइड होने की भी संभावना रहेगी.

यह रहा तापमान
मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 33.0, भुंतर में 30.9, बिलासपुर 32.5, सुंदरनगर 30.5, हमीरपुर में 32.2, मंडी में 30.2, चंबा में 26.8, कांगड़ा में 27.2, केलांग में 27.4, मनाली में 27.6, सोलन में 28.5, धर्मशाला27.4, नाहन में 28.1, कल्पा में 26.0, पालमपुर में 27.0, शिमला में 22.0 और डलहौजी में 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

Last Updated : Aug 26, 2020, 6:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.