शिमला: हिमाचल में अगले चार दिन तक भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बुधवार को बारिश को लेकर येलो ओर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. बुधवार को ऊना, हमीरपुर, मंडी और सोलन के लिए येलो अलर्ट, जबकि बिलासपुर, कांगड़ा, सिरमौर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इस दौरान कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और लैंडस्लाइड होने की भी संभावना जताई गई है. इसके अलावा 27, 28 अगस्त को भी येलो अलर्ट रहेगा. मंगलवार को राजधानी में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई.
31 तक बारिश का दौर
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 31 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा. प्रदेश में 28 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बुधवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिले के लिए येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. नदी-नालों के उफान पर होने के साथ ही लैंडस्लाइड होने की भी संभावना रहेगी.
यह रहा तापमान
मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 33.0, भुंतर में 30.9, बिलासपुर 32.5, सुंदरनगर 30.5, हमीरपुर में 32.2, मंडी में 30.2, चंबा में 26.8, कांगड़ा में 27.2, केलांग में 27.4, मनाली में 27.6, सोलन में 28.5, धर्मशाला27.4, नाहन में 28.1, कल्पा में 26.0, पालमपुर में 27.0, शिमला में 22.0 और डलहौजी में 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.