शिमला: नव वर्ष 2021 का आगाज हो चुका है. इस नए साल का सभी लोगों ने काफी उत्साह से इसका स्वागत किया है. 2020 में जहां विश्व भर को कोरोना महामारी का सामना करना पड़ा और अभी भी इस महामारी का प्रकोप झेल रहे हैं तो ऐसे में 2021 क्या कुछ राहत लेकर आएगा इसे लेकर सभी लोगों में उत्सुकता है. ऐसे में ज्योतिष के अनुसार बात की जाए तो 5 राशियों के लिए यह नया साल 2021 शुभ फ़लदायी माना जा रहा हैं. ज्योतिष के अनुसार कर्क, कन्या, मीन, धनु ओर सिंह राशि के लिए यह नया सला बेहद शुभ फल देने वाला रहेगा, जबकि अन्य राशियों के लिए यह साल कुछ एक संकट देने वाला होगा.
देश कहीं भारी बारिश तो कहीं पड़ेगा सूखा
वहीं, बात की जाए वर्ष 2021 के प्रभाव के तो इस बार इस नव वर्ष में ग्रह नक्षत्रों की बात करें तो पंचांग के अनुसार मंगल ही इस वर्ष का राजा और मंत्री भी है जिसके प्रभाव से इस वर्ष में देश कहीं भारी बारिश तो कहीं सूखा पड़ेगा. वहीं, राष्ट्रों में भी आपसी द्वेष देखने को मिलेगा. भुखमरी ओर राजनीतिज्ञों की मनमानी इस वर्ष में आम जन को परेशान करेगी. पंडित उमेश नौटियाल के अनुसार इस बार वर्ष 2021 मिला जुला वर्ष रहेगा. यह वर्ष जहां 5 राशियों वालों को शुभ फल देगा और उनके रुके हुए काम इस वर्ष में बनेंगे तो वहीं अन्य 7 राशियों के लिए यह साल कुछ कष्टकारी रहेगा.
नए साल पर क्या करें?
पंडित उमेश ने बताया कि जिन राशियों के लिए नया वर्ष फलदायी नहीं हैं और कष्टकारी वह अपने इष्ट की भगवान की पूजा अर्चना करें. पूजा अर्चना से उनके कष्ट कम होंगे और उन्हें इसका शुभ फल मिलेगा. ज्योतिष में यह माना गया है कि अपने इष्ट या जिस भी भगवान को आप मानते हैं उनकी आराधना करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और विशेष फल मिलता है.
ये भी पढ़ें: देवता के आगे नहीं चलती किसी की मर्जी, देवरथ खुद तय करते हैं अपना पथ