ETV Bharat / state

वारदातों को अंजाम देने के लिए चोरी की थी बंदूकें, आरोपियों से पूछताछ में हुआ खुलासा

कुल्लू पुलिस ढालपुर में बंदूकें चोरी करने वाले तीन आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. तीनों से पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा हुआ है

पुलिस की ओर से बरामद की गई बंदूकें
पुलिस की ओर से बरामद की गई बंदूकें (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 7:09 PM IST

कुल्लू: जिला ढालपुर में एक नवंबर की रात को दुकान से छह बंदूकें चोरी करने का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस तीनों आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस रिमांड में आरोपियों ने कई खुलासे किए हैं.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी की अन्य वारदातों को अंजाम देने के लिए उन्होंने बंदूकों पर हाथ साफ किया था. वो क्षेत्र में चोरी की दूसरी वारदातों को इन बंदूकों के जरिए अंजाम देना चाहते थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अब पुलिस इस बात की छानबीन में जुटी हुई है कि और कौन-कौन लोग उनके गिरोह में शामिल हैं. पुलिस ने चोरी की गई बंदूकों को भी बरामद कर लिया है.

एसपी कुल्लू डॉ गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'छह बंदूक को पुलिस ने नाले से बरामद कर लिया है और तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. बीच शहर से यह तीनों आरोपी दुकान का ताला तोड़ बंदूकों को चोरी कर ले गए थे. इसके पीछे इनका क्या मकसद था पुलिस ने इस बारे में पूछताछ की है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कन्याकुमारी उम्र 25 वर्ष, डैनी पुत्र लीला चंद उम्र 25 साल और विनोद उर्फ कामी उम्र 31 साल के रूप में हुई है. तीनों ही आरोपी कुल्लू के रहने वाले हैं.'

बता दें कि 8 नवंबर को पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद शातिरों ने बंदूकों को लग घाटी के एक नाले में छुपा दिया था. चोरी की इस वारदात का मास्टरमाइंड विनोद कुमार था. उसने ही अपनी पत्नी और एक दोस्त के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: कुल्लू में 6 बंदूकें हुईं चोरी, दुकान के ताले तोड़ वारदात को दिया अंजाम

ये भी पढ़ें: कुल्लू में चोरी 6 बंदूक बरामद, महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, नाले में छुपाई थी गन

कुल्लू: जिला ढालपुर में एक नवंबर की रात को दुकान से छह बंदूकें चोरी करने का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस तीनों आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस रिमांड में आरोपियों ने कई खुलासे किए हैं.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी की अन्य वारदातों को अंजाम देने के लिए उन्होंने बंदूकों पर हाथ साफ किया था. वो क्षेत्र में चोरी की दूसरी वारदातों को इन बंदूकों के जरिए अंजाम देना चाहते थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अब पुलिस इस बात की छानबीन में जुटी हुई है कि और कौन-कौन लोग उनके गिरोह में शामिल हैं. पुलिस ने चोरी की गई बंदूकों को भी बरामद कर लिया है.

एसपी कुल्लू डॉ गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'छह बंदूक को पुलिस ने नाले से बरामद कर लिया है और तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. बीच शहर से यह तीनों आरोपी दुकान का ताला तोड़ बंदूकों को चोरी कर ले गए थे. इसके पीछे इनका क्या मकसद था पुलिस ने इस बारे में पूछताछ की है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कन्याकुमारी उम्र 25 वर्ष, डैनी पुत्र लीला चंद उम्र 25 साल और विनोद उर्फ कामी उम्र 31 साल के रूप में हुई है. तीनों ही आरोपी कुल्लू के रहने वाले हैं.'

बता दें कि 8 नवंबर को पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद शातिरों ने बंदूकों को लग घाटी के एक नाले में छुपा दिया था. चोरी की इस वारदात का मास्टरमाइंड विनोद कुमार था. उसने ही अपनी पत्नी और एक दोस्त के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: कुल्लू में 6 बंदूकें हुईं चोरी, दुकान के ताले तोड़ वारदात को दिया अंजाम

ये भी पढ़ें: कुल्लू में चोरी 6 बंदूक बरामद, महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, नाले में छुपाई थी गन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.