ETV Bharat / state

माटी का शरीर है माटी में मिल जाएगा, IGMC में अंगदान के बारे में दी गई जानकारी - workshop in IGMC shimla

आईजीएमसी शिमला में अंगदान को लेकर जागरूकता शिविर लगाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि अंग दान कोई भी जिसकी उम्र 18 साल से अधिक हो कर सकता है.

आईजीएमसी शिमला
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 10:46 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के आईजीएमसी में बुधवार को अंगदान की जानकारी देने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक करना था. कार्यशाला में पीजीआई से डॉ. विपिन कौशल, डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. राजेश छाबरा विशेषज्ञ शामिल थे.

'माटी का शरीर है माटी में मिल जाएगा ,अंग दान कर मानव संसार तेरे ही गुण गायेगा' ये बात शिविर के दौरान विशेषज्ञों ने कही . विशेषज्ञों ने कहा कि जीते जी रक्त दान और जाने के बाद अंगदान करना सबसे बड़ा जीवन दान है. अंगदान मौत के बाद भी लोगों की जिंदगियां बचा सकता है. कई लोग हृदय, फेफड़े, गुर्दे, यकृत, लीवर जैसे अंग खराब हो जाते हैं. ऐसे में इन लोगों को डोनर से ही जीवन की आस होती है.

आइजीएमसी में आई विभाग के एचओडी डॉ. रामलाल ने बताया कि जिसकी उम्र 18 साल से अधिक आयु का व्यक्ति अंग दान कर सकता है. डॉ. रामलाल ने बताया कि मृत व्यक्ति के अंग जितना जल्दी हो सके उनका प्रत्यारोपण कर दिया जाना चाहिए. अंगों के प्रत्यारोपण का समय अलग अलग होता है. इनमें हृदय 4 से 6 घंटे, फेफड़े 4 से 8 घंटे, छोटी आंत 6 से 10 घंटे, यकृत 12 से 15 घंटे, लीवर 12 से 24 घंटे, गुर्दा 26 से 48 घंटे में ट्रांसप्लांट किया जाना चाहिए.

डॉ. रामलाल ने बताया कि आई पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगा. इसी कड़ी में बुधवार को अंग दान को लेकर शिविर भी आयोजित किया जा रहा है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: गलत HIV पॉजीटिव रिपोर्ट से महिला की मौत पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, CMO ने दिए जांच के निर्देश

शिमला: राजधानी शिमला के आईजीएमसी में बुधवार को अंगदान की जानकारी देने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक करना था. कार्यशाला में पीजीआई से डॉ. विपिन कौशल, डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. राजेश छाबरा विशेषज्ञ शामिल थे.

'माटी का शरीर है माटी में मिल जाएगा ,अंग दान कर मानव संसार तेरे ही गुण गायेगा' ये बात शिविर के दौरान विशेषज्ञों ने कही . विशेषज्ञों ने कहा कि जीते जी रक्त दान और जाने के बाद अंगदान करना सबसे बड़ा जीवन दान है. अंगदान मौत के बाद भी लोगों की जिंदगियां बचा सकता है. कई लोग हृदय, फेफड़े, गुर्दे, यकृत, लीवर जैसे अंग खराब हो जाते हैं. ऐसे में इन लोगों को डोनर से ही जीवन की आस होती है.

आइजीएमसी में आई विभाग के एचओडी डॉ. रामलाल ने बताया कि जिसकी उम्र 18 साल से अधिक आयु का व्यक्ति अंग दान कर सकता है. डॉ. रामलाल ने बताया कि मृत व्यक्ति के अंग जितना जल्दी हो सके उनका प्रत्यारोपण कर दिया जाना चाहिए. अंगों के प्रत्यारोपण का समय अलग अलग होता है. इनमें हृदय 4 से 6 घंटे, फेफड़े 4 से 8 घंटे, छोटी आंत 6 से 10 घंटे, यकृत 12 से 15 घंटे, लीवर 12 से 24 घंटे, गुर्दा 26 से 48 घंटे में ट्रांसप्लांट किया जाना चाहिए.

डॉ. रामलाल ने बताया कि आई पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगा. इसी कड़ी में बुधवार को अंग दान को लेकर शिविर भी आयोजित किया जा रहा है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: गलत HIV पॉजीटिव रिपोर्ट से महिला की मौत पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, CMO ने दिए जांच के निर्देश

Intro:माटी का शरीर है माटी में मिल जाएगा ,अंग दान कर मानव संसार तेरे ही गुण गायेगा।
अंग दान को लेकर आइजीएमसी में हुआ मंथन।
शिमला।
माटी का शरीर है माटी में मिल जाएगा ,अंगदान कर मानव संसार तेरे ही गुण गायेगा । यह शब्द बुधवार को आइजीएमसी में अंग दान को लेकर आयोजित एक शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सको ने कही।
डॉक्टरो का कहना था कि जीते जी रक्त दान और जाने के बाद अंगदान करना सबसे बड़ा जीवन दान है। चिकित्सको का कहना था कि अंग दान मृत्यु के बाद भी लोगो की जिंदगियां बचा सकता है। उनका कहना था कि हृदय,फेफड़े,गुर्दे,यकृत,अग्नाशय एव्म आंत ये खराब होजाने के कारण अंग विफलता के अंतिम चरण में होता है ऐसे में उनके लिए अंगदान उम्मीद की किरण होती है ।
आइजीएमसी में आई विभाग के एचओडी डॉ रामलाल ने बताया कि अंग दान कोई भी जिसकी उम्र 18साल से अधिक हो कर सकता है।और आई के साथ अन्य अंग भी दान करना चाहिए।जो किसी के काम आ सके



Body:कार्यशाला में पीजीआई से डॉ विपिन कौशल,पीजीआई से ही डॉ आशीष शर्मा,पीजीआई से डॉ राजेश छाबरा इत्यादि जाने माने विशेषज्ञ शामिल थे।
डॉ राम।लाल ने बताया कि मृत ब्यक्ति के जितना शीघ्र सम्भव हो प्रत्यारोपण कर दिया जाना चाहिए। अंगों के प्रत्यारोपण का समय अलग अलग होता है। इनमे, हृदय, 4से 6घण्टे,फेफड़े 4से 8घण्टे,छोटी आंत 6से 10 घंटे, यकृत 12से 15घण्टे,अनाशय12से 24 घण्टे ,गुर्दा 26से 48घंटे में प्रत्यारोपण किया जाना चाहिए।


Conclusion:डॉ रामलाल ने बताया कि आई पखवाड़ा जो की 25से 8 सितंबर तक चलेगा इसी कड़ी में बुधवार को अंग दान को लेकर शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य लोगो को अंगदान को लेकर जागरूक करना है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.