ETV Bharat / state

हिमाचल में 2 IPS समेत 4 HPS अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी - IPS AND HPS TRANSFER

पुलिस महकमे में एक बार फिर फेदबदल हुआ है. हिमाचल सरकार ने एक बार फिर पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं.

2 IPS समेत 4 HPS अधिकारियों के तबादले
2 IPS समेत 4 HPS अधिकारियों के तबादले (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 5:22 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं. सरकार ने 2 आईपीएस, जबकि 4 एचपीएस पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. सरकार ने 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी मोहित चावला को डीआईजी साइबर क्राइम से हटा कर प्रिंसिपल पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज पीटीसी डरोह में तैनात किया है. अभी तक आईपीएस सौम्या ये कार्यभार देख रहीं थी. सौम्या अब डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी ही रहेंगी.

वहीं, 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी ओमापति जम्वाल को प्रमोशन दे कर उन्हें डीआईजी पुलिस वेल्फेयर एंड एडमिनिस्ट्रेशन बनाया गया है. इससे पहले ये पद आईजी स्तर के अधिकारी के पास था.

4 एचपीएस अधिकारियों के भी तबादले

वहीं, सरकार ने 4 एचपीएस अधिकारी के तबादले किए हैं. 2006 बैच के एचपीएस अधिकारी वीरेंद्र कालिया को एसपी लीव रिजर्व स्टेट विजिलेंस एंड एंटीकरप्शन ब्यूरो शिमला लगाया है. यही 2006 बैच के एचपीएस अधिकारी नरेश कुमार को एसपी लीव रिजर्व विजिलेंस एंड एंटी क्रंप्शन ब्यूरो साऊथ रेंज लगाया है. वहीं, एसपीएस 2007 रमन शर्मा को एसपी इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी धर्मशाला में लगाया गया है. 2012 बैच के एचपीएस खजाना राम को डीएसपी 4th बटालियन, जंगल बैरी हमीरपुर में लगाया है. एचपीएस खजाना राम पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे.

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं. सरकार ने 2 आईपीएस, जबकि 4 एचपीएस पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. सरकार ने 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी मोहित चावला को डीआईजी साइबर क्राइम से हटा कर प्रिंसिपल पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज पीटीसी डरोह में तैनात किया है. अभी तक आईपीएस सौम्या ये कार्यभार देख रहीं थी. सौम्या अब डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी ही रहेंगी.

वहीं, 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी ओमापति जम्वाल को प्रमोशन दे कर उन्हें डीआईजी पुलिस वेल्फेयर एंड एडमिनिस्ट्रेशन बनाया गया है. इससे पहले ये पद आईजी स्तर के अधिकारी के पास था.

4 एचपीएस अधिकारियों के भी तबादले

वहीं, सरकार ने 4 एचपीएस अधिकारी के तबादले किए हैं. 2006 बैच के एचपीएस अधिकारी वीरेंद्र कालिया को एसपी लीव रिजर्व स्टेट विजिलेंस एंड एंटीकरप्शन ब्यूरो शिमला लगाया है. यही 2006 बैच के एचपीएस अधिकारी नरेश कुमार को एसपी लीव रिजर्व विजिलेंस एंड एंटी क्रंप्शन ब्यूरो साऊथ रेंज लगाया है. वहीं, एसपीएस 2007 रमन शर्मा को एसपी इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी धर्मशाला में लगाया गया है. 2012 बैच के एचपीएस खजाना राम को डीएसपी 4th बटालियन, जंगल बैरी हमीरपुर में लगाया है. एचपीएस खजाना राम पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: "मेंटली टॉर्चर हो रहा हूं, नहीं हो रही सुनवाई, देश की रक्षा करूं या घर की" वर्दी में DC ऑफिस पहुंचा ITBP जवान

ये भी पढ़ें: अब नहीं चढ़नी होगी लोअर बाजार से मिडिल बाजार जाने के लिए सीढ़ियां, विक्रमादित्य सिंह ने किया लिफ्ट का उद्घाटन, जानें कितना रहेगा किराया?

ये भी पढ़ें: 'बिजली सब्सिडी छोड़ने की अपील सीएम सुक्खू की मजबूरी, प्रदेश की आर्थिक स्थिति नहीं है ठीक'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.