शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं. सरकार ने 2 आईपीएस, जबकि 4 एचपीएस पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. सरकार ने 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी मोहित चावला को डीआईजी साइबर क्राइम से हटा कर प्रिंसिपल पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज पीटीसी डरोह में तैनात किया है. अभी तक आईपीएस सौम्या ये कार्यभार देख रहीं थी. सौम्या अब डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी ही रहेंगी.
वहीं, 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी ओमापति जम्वाल को प्रमोशन दे कर उन्हें डीआईजी पुलिस वेल्फेयर एंड एडमिनिस्ट्रेशन बनाया गया है. इससे पहले ये पद आईजी स्तर के अधिकारी के पास था.
4 एचपीएस अधिकारियों के भी तबादले
वहीं, सरकार ने 4 एचपीएस अधिकारी के तबादले किए हैं. 2006 बैच के एचपीएस अधिकारी वीरेंद्र कालिया को एसपी लीव रिजर्व स्टेट विजिलेंस एंड एंटीकरप्शन ब्यूरो शिमला लगाया है. यही 2006 बैच के एचपीएस अधिकारी नरेश कुमार को एसपी लीव रिजर्व विजिलेंस एंड एंटी क्रंप्शन ब्यूरो साऊथ रेंज लगाया है. वहीं, एसपीएस 2007 रमन शर्मा को एसपी इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी धर्मशाला में लगाया गया है. 2012 बैच के एचपीएस खजाना राम को डीएसपी 4th बटालियन, जंगल बैरी हमीरपुर में लगाया है. एचपीएस खजाना राम पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: 'बिजली सब्सिडी छोड़ने की अपील सीएम सुक्खू की मजबूरी, प्रदेश की आर्थिक स्थिति नहीं है ठीक'