शिमला: उन्नाव रेप केस मामले में आरोपी बीजेपी विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर राजधानी शिमला में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया है.
महिला कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय से डीसी ऑफिस तक विरोध रैली निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष जैनब चंदेल ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
जैनब चंदेल ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' का नारा लगाती है और दूसरी ओर रेप के आरोपियों को पकड़ने के बजाए उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है.
जैनब चंदेल ने कहा कि पीड़िता अपने साथ हुए अन्याय के लिए आवाज उठती रही हैं, लेकिन उन्हें न्याय नही मिल रहा है और उनके बदले में उनके परिवार को ही खत्म किया जा रहा है. सरकार इस पूरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.