नई दिल्ली: आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के त्राल से प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.सुरक्षा बलों ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी के दौरान, उनके कब्जे से आपत्तिजनक मटैरियल भी बरामद किया गया है.
अधिकारियों ने कहा, "चारों शख्स त्राल और अवंतीपोरा इलाकों में जैश-ए-मोहम्मद के एक्टिव आतंकवादियों को रसद सहायता और हथियार और गोला-बारूद मुहैया कराने में शामिल थे." अधिकारियों ने आगे कहा कि त्राल पुलिस स्टेशन में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है.
आतंकी सिस्टम पर चोट
यह गिरफ्तारी घाटी और जम्मू क्षेत्र में पाक स्थित आतंकवादियों को रसद सहायता प्रदान करने वालों के पूरे इको सिस्टम के लिए एक बड़ी चोट है. बता दें कि मारे गए आतंकियों की पहचान मुदासिर अहमद नाइक, उमर नजीर शेख, इनायत फिरदौस और नजीर लोन के रूप में हुई है.
जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद को बढ़ावा
यह गिरफ्तारी इस तथ्य को देखते हुए भी महत्वपूर्ण है कि इस्लामाबाद ने पिछले साल से जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश की है. इस साल इस क्षेत्र में आतंकवादी हमले और मुठभेड़ों में वृद्धि हुई है.
हालांकि, राजौरी, डोडा, पुंछ, किश्तवाड़, कठुआ और रियासी सहित इस क्षेत्र में पाकिस्तानी आतंकवादियों की गतिविधियों पर अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती और चीन सीमा पर तैनाती के लिए राष्ट्रीय राइफल्स के यूनिफॉर्म फोर्स के वहां से हटने के बाद पैदा हुए खालीपन को भरने के साथ अंकुश लगाया गया है.
यह भी पढ़ें- कर्ज से परेशान होकर भाग गए! बैंक ट्रांजेक्शन की वजह से लापता सैनिक मिला