शिमला: आईजीएमसी के बाहर अब न तो जाम लगेगा और न ही यहां पेशेंट्स को सड़क क्रॉस करने में दिक्कतें आएंगी. आईजीएमसी के मेन गेट के पास सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू किया गया है.
आईजीएमसी से संजौली के लिए एचआरटीसी की एक बस औैर कई गाड़ियां चलती हैं. इस बस में विभिन्न जगहों से आईजीएमसी पहुंचने वाले लोग रोजाना सफर करते हैं. आईजीएमसी मेन गेट से रोजाना ये बस वापस संजौली के लिए मुड़ती है. जिस दौरान बस को मोड़ने में चालक को परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही बस मोड़ने के दौरान यहां काफी समय तक जाम लगा रहता है.
आईजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज ने बताया कि आईजीएमसी में मरीजों की सहूलियत को लेकर काफी बदलाव किए जा रहे हैं. मेन गेट पर जाम ना लगे इसके लिए सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है.
पढ़ें- MC शिमला को केंद्र से नहीं मिल पाई ग्रांट, निगम अपने पैसे से करेगा ये विकासात्मक कार्य