शिमलाः भारत सरकार के आदेशानुसार रविवार को पूरे देश मे जनता कर्फ्यू रहेगा. हिमाचल में भी लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. जनता कर्फ्यू के चलते राजधानी में रविवार को बाजार पूरी तरह से बदं रहेंगे.
वहीं, नगर निगम ने भी अपने सफाई कर्मियों को छुट्टी दे दी है. जिसके चलते नगर निगम शिमला के कर्मचारी शनिवार को देर रात तक शहर भर में सफाई में जुटे रहे. शिमला के लक्कड़ बाजार में ठंड के दौरान सफाई कर्मी रात 9 बजे सफाई करते नजर आए.
जनता कर्फ्यू को देखते हुए नगर निगम शिमला ने पहले ही शनिवार रात को शहर भर में सफाई करने का फैसला लिया था. इस दौरान रविवार को घरों से कूड़ा नहीं उठाया जएगा.
नगर निगम के आयुक्त पंकज राय ने कहा कि रविवार को निगम कर्मियों को छुट्टी के चलते शिमला शहर की रात को ही सफाई करवाई गई. शहर में गंदगी न हो इसके लिए आधी रात को ही सफाई करवाइ गई गई और रविवार को दस कर्मी कार्यालय में मौजूद रहेंगे. पंकज राय ने लोगों से भी अपील की कोई काम न हो तो घरों से बाहर न निकले और जनता कर्फ्यू में सहयोग दें.
पढ़ेंः देवभूमि हिमाचल हुई शर्मसार, सिरमौर में 7 साल की बच्ची से गैंगरेप