ETV Bharat / state

रामपुर में बंटे 'युवराज' की शादी के कार्ड, इस दिन पदम पैलेस में होगा धाम का इंतजाम - सुदर्शना

बुशहर के राजा वीरभद्र सिंह व पूर्व सीएम के बेटे की विवाह की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसको लेकर सोमवार को रामपुर बाजार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सभी दुकानदारों को विवाह के कार्ड बांटने शुरू कर दिए हैं.

विक्रमादित्य सिंह की शादी का कार्ड
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 5:14 PM IST

शिमलाः बुशहर के राजा वीरभद्र सिंह व पूर्व सीएम के बेटे की विवाह की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसको लेकर सोमवार को रामपुर बाजार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सभी दुकानदारों को विवाह के कार्ड बांटने शुरू कर दिए हैं.

vikramaditya singh and sudarshna singh (design photo)
सुदर्शना सिंह व विक्रमादित्य सिंह (डिजाइन फोटो)

कार्ड में 12 मार्च को पदम पैलेस रामपुर में धाम का इंतजाम किया गया है. बता दें कि इस दिन रामपुर, रोहड़ू व अन्य क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोगों को बुलाया जा रहा है. हर गांव-गांव तक कार्यकर्ताओं द्वारा धाम के कार्ड दिए जा रहे हैं. वहीं गांव के लोगों में खुशी की लह है, शादी में हर कोई आने के लिए उत्सुख है.

बता दें कि विक्रमादित्य सिंह का विवाह राजस्थान की राजकुमारी सभाज्ञा कनक्षनी सुदर्शना कुमारी के साथ हो रहा है.

weeding card
विक्रमादित्य सिंह की शादी का कार्ड

शिमलाः बुशहर के राजा वीरभद्र सिंह व पूर्व सीएम के बेटे की विवाह की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसको लेकर सोमवार को रामपुर बाजार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सभी दुकानदारों को विवाह के कार्ड बांटने शुरू कर दिए हैं.

vikramaditya singh and sudarshna singh (design photo)
सुदर्शना सिंह व विक्रमादित्य सिंह (डिजाइन फोटो)

कार्ड में 12 मार्च को पदम पैलेस रामपुर में धाम का इंतजाम किया गया है. बता दें कि इस दिन रामपुर, रोहड़ू व अन्य क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोगों को बुलाया जा रहा है. हर गांव-गांव तक कार्यकर्ताओं द्वारा धाम के कार्ड दिए जा रहे हैं. वहीं गांव के लोगों में खुशी की लह है, शादी में हर कोई आने के लिए उत्सुख है.

बता दें कि विक्रमादित्य सिंह का विवाह राजस्थान की राजकुमारी सभाज्ञा कनक्षनी सुदर्शना कुमारी के साथ हो रहा है.

weeding card
विक्रमादित्य सिंह की शादी का कार्ड

रामपुर में बंट रहे विक्रमादित्य सिंह के धाम के कार्ड 
12 मार्च को रामपुर में पदम पैलस में किया गया है धाम का इंतजाम
रामपुर बुशहर, 4 मार्च मीनाक्षी 
बुशहर के राजा वीरभद्र सिंह व पूर्व में रहे मुख्यमंत्री के बेटे की वीवाह की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसको लेकर आज रामपुर बाजार में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी दुकानदारों को वीवाह के कार्ड बांटने शुरू कर दिए है। जिसमें 12 मार्च स्थान पदम पैलस रामपुर में धाम का इंतजाम किया गया है।  बता दें कि इस दिन रामपुर, राहडृ व अन्य क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोगों को बुलाया जा रह है। गांव -गांव तक धाम के कार्ड दिए जा रहे है। गांव के लोगों में खुशी की लहर है हर कोई इस शादी में आने के लिए उतसुख है। 
वहीं धाम के लिए विशेष इंतजाम किए गए है। 
बता दें कि विक्रमादित्य सिंह का विवाह राजस्थान की राजकुमार सभाज्ञा कनक्षनी सुदर्शना कुमारी के साथ हो रहा है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.