शिमला: देश के लगभग कई राज्यों में ठंड बढ़ गई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक शीतलहर चलने के आसार हैं. जिससे तापमान में गिरावट आएगी. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक बारिश होने के भी आसार दिख रहे हैं. राजधानी दिल्ली सहित राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा. हिमाचल प्रदेश की बात करें, तो तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है.
वहीं, हिमाचल के मैदानी जिलों में सुबह और शाम के समय पड़ रही धुंध ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. बिलासपुर और मंडी जिले के कई क्षेत्रों में धुंध पड़ने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है. 50 मीटर तक ही विजिबिलिटी रह गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 23 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान जताया है. इस दौरान धूप खिलने से पारा चढ़ने की संभावना है. शनिवार को भी राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा. वहीं, आज भी मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है.
कहां कितना तापमान: ऊना में अधिकतम तापमान 25.4, धर्मशाला-बिलासपुर में 24.0, सोलन-सुंदरनगर में 23.5, चंबा में 22.6, हमीरपुर में 22.2, मंडी में 21.8, कांगड़ा में 21.5, भुंतर में 21.4, नाहन में 19.5, शिमला में 18.2, मनाली में 14.8, कल्पा में 14.4 और केलांग में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. उधर, न्यूनतम तापमान में लगातार कमी आने से मैदानी जिलों में सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ गई है.
शनिवार रात को कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 5.1, केलांग में माइनस 4.2, कल्पा में 0.4, सुंदरनगर में 0.6, भुंतर में 1.0, मंडी में 1.6, हमीरपुर में 2.8, मनाली में 2.0, सोलन में 2.2, ऊना में 3.3, कांगड़ा में 5.2, बिलासपुर में 5.5, शिमला-धर्मशाला में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. (WEATHER UPDATE OF HIMACHAL PRADESH)(HIMACHAL WEATHER UPDATE)(SNOWFALL IN HIMACHAL).
ये भी पढ़ें: आप भी घूमने जा रहे हैं शिमला तो सिर्फ 300 रुपये देकर आइस स्केटिंग का उठाएं लुत्फ