शिमला: प्रदेश में फिलहाल लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. हिमाचल में 3 दिन भारी बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग की ओर से रविवार को 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था.
विभाग ने रविवार को 6 जिलों बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, सोमवार को सबसे अधि तापमान ऊना जिला में रहेगा. सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 33°c और न्यूनतम तापमान 23 °c रहेगा.
वहीं, ऊना के बाद सबसे ज्यादा तापमान बिलासपुर और हमीरपुर में रहेगा. यहां अधिकतम तापमान 32°c और न्यूनतम तापमान 22°c होगा. प्रदेश में सबसे कम तापमान जनजातीय जिला लाहैल स्पीति में रहेगा. लाहैल स्पीति में अधिकतम तापमान 20°c और न्यूनतम तापमान 11°c रहेगा. किन्नौर में अधिकतम तापमान 22°c और न्यूनतम तापमान 13 °c रहेगा.
वहीं, राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 23°c रह सकता है और न्यूनतम तापमान 15°c रिकॉर्ड किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- NEWSTODAY: देखिए आज किन खबरों पर बनी रहेगी नजर