शिमला: हिमाचल प्रदेश में फरवरी और मार्च में तपती गर्मी के बाद अप्रैल में हुई बर्फबारी और बारिश से सभी हैरान है. गर्मी में सर्दी का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 29 अप्रैल को प्रदेश के कई जगहों पर बारिश के साथ-साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है. मंगलवार को मौसम विभाग ने 26 से 29 अप्रैल तक प्रदेश में आंधी और बिजली गिरने के साथ-साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
'29 अप्रैल तक बिगड़ेगा मौसम': हालांकि प्रदेश में मंगलवार यानी 25 अप्रैल के दिन ज्यादातर धूप रही, जिसके कारण तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई थी. मौसम विभाग शिमला के अनुसार ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण 26 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि 30 अप्रैल से 1 मई को भी प्रदेश में बारिश हो सकती है.
'इन स्थानों का तापमान रहा ज्यादा': वहीं, बात करें बीते दिन मंगलवार की तो धूप निकलने के कारण प्रदेश में तापमान में भी वृद्धि हुई है. ऊना जिला सबसे गर्म रहा. जहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि केलांग में 10.7 डिग्री, नारकंडा में 11.7 डिग्री और कुफरी में अधिकतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. शिमला, मनाली और धर्मशाला जैसे पर्यटन स्थलों में तापमान क्रमशः 18.6 डिग्री सेल्सियस, 20.6 डिग्री सेल्सियस और 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि इन क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान समान्य तापमान से 2 से 5 डिग्री कम रहा. केलांग का न्यूनतम तापमान 0 से 0.1 डिग्री सेल्सियस कम, कुकुमसेरी में 0.7 डिग्री सेल्सियस, कल्पा में 5 डिग्री सेल्सियस और नारकंडा में 5.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
'इन स्थानों में आई बारिश में कमी': वहीं, बारिश की बात की जाए तो इस बार 1 मार्च से 25 अप्रैल तक प्री-मानसून बारिश में 8 प्रतिशत कमी देखी गई है. इस बार 167.6 मिमी की सामान्य बारिश की जगह सिर्फ 154.6 मिमी बारिश हुई है. सिरमौर, बिलासपुर और सोलन में क्रमश: 121 प्रतिशत, 116 प्रतिशत और 98 प्रतिशत अधिक बारिश हुई, जबकि जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति और किन्नौर में बारिश की कमी 60 प्रतिशत और 32 प्रतिशत दर्ज की गई है.
ये भी पढे़ं: Himachal Weather: आज से करवट बदलेगा मौसम, अगले 3 दिन भारी बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी