ETV Bharat / state

Weather in Himachal: हिमाचल में कल से एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, बारिश और बर्फबारी होने के आसार

हिमाचल प्रदेश में कल से यानी 12 मार्च से मौसम करवट बदलेगा. हिमाचल प्रदेश में 12 मार्च से लेकर 13 मार्च तक यानी दो दिन मौसम खराब रहने की संभावना है. (weather in himachal pradesh)

weather  in himachal pradesh
weather in himachal pradesh
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 7:05 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ रहने के आसार हैं. वहीं, कल यानी 12 मार्च से मौसम करवट बदलेगा. बता दें कि 12 मार्च से प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों और मध्य पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की पूर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है. हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश में 12 मार्च से लेकर 13 मार्च तक यानी दो दिन मौसम खराब रहने की संभावना है. 12 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है. हिमाचल के शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. वहीं, मैदानी जिलों में मौसम साफ रहेगा या फिर हल्की बारिश हो सकती है.

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला19.0°C8°C
सोलन25°C7°C
हमीरपुर27°C10°C
मंडी26°C9°C
बिलासपुर28°C12°C
ऊना31°C11°C
कांगड़ा28°C11°C
सिरमौर26°C16°C
कुल्लू25°C8°C
चंबा26°C10°C
किन्नौर16°C2°C
लाहौल-स्पीति10°C-5°C

लाहौल स्पीति में माइनस में चल रहा तापमान: हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में गर्मी की शुरूआत हो गई है. बात अगर ऊना जिले की करें तो बीते कल यहां अधिकतम तापमान 31°C दर्ज किया गया है. वहीं, बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर, सिरमौर,चंबा, सोलन में भी तापमान 25°C ऊपर चल रहा है. वहीं, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिले में अभी भी मौसम काफी ठंडा है. लाहौल स्पीति में न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा है.

देश में ऐसा रहा मौसम का मिजाज: मौसम विभाग की मानें तो आज देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. 12 मार्च की रात से पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिम हिमालयी क्षेत्रों में नजर आएगा. वहीं, राजधनी दिल्ली में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग का कहना है कि आनेवाले दिनों में तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव नजर आएगा. वहीं, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, तटीय ओडिशा, और त्रिपुरा में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, झारखंड, दक्षिण बिहार, उत्तर पूर्व भारत के शेष हिस्सों में भी बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स पर वाटर सेस की अधिसूचना जारी, बजट सत्र में आएगा विधेयक

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ रहने के आसार हैं. वहीं, कल यानी 12 मार्च से मौसम करवट बदलेगा. बता दें कि 12 मार्च से प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों और मध्य पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की पूर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है. हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश में 12 मार्च से लेकर 13 मार्च तक यानी दो दिन मौसम खराब रहने की संभावना है. 12 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है. हिमाचल के शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. वहीं, मैदानी जिलों में मौसम साफ रहेगा या फिर हल्की बारिश हो सकती है.

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला19.0°C8°C
सोलन25°C7°C
हमीरपुर27°C10°C
मंडी26°C9°C
बिलासपुर28°C12°C
ऊना31°C11°C
कांगड़ा28°C11°C
सिरमौर26°C16°C
कुल्लू25°C8°C
चंबा26°C10°C
किन्नौर16°C2°C
लाहौल-स्पीति10°C-5°C

लाहौल स्पीति में माइनस में चल रहा तापमान: हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में गर्मी की शुरूआत हो गई है. बात अगर ऊना जिले की करें तो बीते कल यहां अधिकतम तापमान 31°C दर्ज किया गया है. वहीं, बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर, सिरमौर,चंबा, सोलन में भी तापमान 25°C ऊपर चल रहा है. वहीं, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिले में अभी भी मौसम काफी ठंडा है. लाहौल स्पीति में न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा है.

देश में ऐसा रहा मौसम का मिजाज: मौसम विभाग की मानें तो आज देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. 12 मार्च की रात से पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिम हिमालयी क्षेत्रों में नजर आएगा. वहीं, राजधनी दिल्ली में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग का कहना है कि आनेवाले दिनों में तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव नजर आएगा. वहीं, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, तटीय ओडिशा, और त्रिपुरा में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, झारखंड, दक्षिण बिहार, उत्तर पूर्व भारत के शेष हिस्सों में भी बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स पर वाटर सेस की अधिसूचना जारी, बजट सत्र में आएगा विधेयक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.