ETV Bharat / state

हिमाचल में मौसम बदलेगा करवट, तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसार - Meteorology department

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 14 नवम्बर से मौसम करवट बदलेगा. 16 नवंबर तक कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.

हिमाचल मौसम विभाग
हिमाचल मौसम विभाग
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 7:27 PM IST

शिमला: पहाड़ों पर मौसम करवट बदलने वाला है. प्रदेश में 14 नंवबर से 16 नवम्बर तक प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. 14 नवम्बर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा, जबकि 15 ओर 16 नवंबर को प्रदेश भर में मौसम खराब बना रहेगा.

बारिश होने से प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. पिछले एक महीने से बारिश न होने से किसान गेंहू की बिजाई नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, अगले दो दिन बारिश होती है तो किसान फसलों की बिजाई कर सकेंगे. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 14 नवम्बर से मौसम करवट बदलेगा. 16 नवंबर तक कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद तापामान में और गिरावट आएगी. केलांग में न्यूनतम तापमान 0.1, शिमला में 9.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट आई है.


दो महीने से नही हुई बारिश
प्रदेश भर में बीते दो महीने से बारिश बहुत कम हुई है. सितंबर के बाद अक्तूबर माह में भी बारिश नही हुई है. कुछ एक स्थानों को छोड़ कर अन्य हिस्सों में सूखे के हालात बने हुए है. बारिश न होने से पानी के स्त्रोत भी सूखने लगे हैं. वहीं, आगामी दिनों में बारिश होने से लोगो को बड़ी राहत मिल सकती है.

शिमला: पहाड़ों पर मौसम करवट बदलने वाला है. प्रदेश में 14 नंवबर से 16 नवम्बर तक प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. 14 नवम्बर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा, जबकि 15 ओर 16 नवंबर को प्रदेश भर में मौसम खराब बना रहेगा.

बारिश होने से प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. पिछले एक महीने से बारिश न होने से किसान गेंहू की बिजाई नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, अगले दो दिन बारिश होती है तो किसान फसलों की बिजाई कर सकेंगे. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 14 नवम्बर से मौसम करवट बदलेगा. 16 नवंबर तक कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद तापामान में और गिरावट आएगी. केलांग में न्यूनतम तापमान 0.1, शिमला में 9.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट आई है.


दो महीने से नही हुई बारिश
प्रदेश भर में बीते दो महीने से बारिश बहुत कम हुई है. सितंबर के बाद अक्तूबर माह में भी बारिश नही हुई है. कुछ एक स्थानों को छोड़ कर अन्य हिस्सों में सूखे के हालात बने हुए है. बारिश न होने से पानी के स्त्रोत भी सूखने लगे हैं. वहीं, आगामी दिनों में बारिश होने से लोगो को बड़ी राहत मिल सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.