ETV Bharat / state

खबर का असर: अब पानी की किल्लत से नहीं जुझेंगे ऊनावासी, विभाग ने बदली खराब हुई पाइप्स - water problems

अब पानी की किल्लत से नहीं जुझेंगे ऊनावासी विभाग ने बदली खराब हुई पाइप्स ईटीवी की खबर के असर से दूर हुई ऊनावासियों की समस्या

विभाग ने बदली खराब हुई पाइप्स
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 9:52 PM IST

ऊना: शहर में जगह-जगह पानी का रिसाव हो रहा है. पानी के इस रिसाव के चलते शहरवासियों को पानी की कमी झेलनी पड़ रही है, लेकिन विभाग द्वारा मामले पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा था. हालांकि जब ईटीवी भारत ने समस्या को प्रमुखता से उठाया तो विभाग की नींद खुली और शहर में कई जगह पानी की पुरानी पाइपें बदली गईं.

आलम ये था कि उपायुक्त आवास से सटे मार्ग ऊना-रामपुर के किनारे पेयजल पाइप से हो रहे रिसाव से सैकड़ों लोग पानी की कमी हो रही थी. हैरानी की बात ये भी है कि इस रास्ते से विभाग के आला अधिकारी रोजाना गुजरते हैं. बावजूद इसके विभाग द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया.

एक ओर तो प्रदेश सरकार और विभाग पानी बचाने के लिए बड़ी-बड़ी मुहिम चलाकर लोगों जागरूक करता हैं, लेकिन खुद इन मुहिमों का पालन करने में गुरेज कर रहा है. ऊना जिला मुख्यालय के आसपास ही छह जगहों पर पानी रिसाव हो रहा था.

ईटीवी भारत ने पेयजल रिसाव की समस्या को प्रमुखता से उठाया और इसके बाद विभाग के अधिकारी हरकत में आये. विभाग द्वारा उपायुक्त आवास के पास पुरानी पेयजल पाइप को बदलकर नई पेयजल पाइप लगाई. इसके अलावा अन्य स्थानों पर हो रहे पानी के रिसाव को भी विभाग द्वारा ठीक करवाया गया, जिससे लोगों ने पानी की समस्या से राहत की सांस ली.

स्थानीय लोगों ने पेयजल रिसाव की समस्या का हल होने पर विभाग और ईटीवी भारत का आभार जताया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग को शहर के अन्य स्थानों पर समय-समय पर पाइपों की चेकिंग करते रहना चाहिए, जिससे गर्मियों में पानी की समस्या न हो.

अधिशाषी अभियंता नरेश धीमान ने बताया कि ईटीवी भारत के माध्यम से पानी रिसाव के बारे में पता चला था, जिसे विभाग द्वारा तुरंत ठीक करवा दिया है. उपायुक्त आवास के साथ लगती पुरानी पेयजल पाइप को बदलकर नई पेयजल पाइप्स डाल दी गई है, जिससे पानी रिसाव बंद हो गया है.

ऊना: शहर में जगह-जगह पानी का रिसाव हो रहा है. पानी के इस रिसाव के चलते शहरवासियों को पानी की कमी झेलनी पड़ रही है, लेकिन विभाग द्वारा मामले पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा था. हालांकि जब ईटीवी भारत ने समस्या को प्रमुखता से उठाया तो विभाग की नींद खुली और शहर में कई जगह पानी की पुरानी पाइपें बदली गईं.

आलम ये था कि उपायुक्त आवास से सटे मार्ग ऊना-रामपुर के किनारे पेयजल पाइप से हो रहे रिसाव से सैकड़ों लोग पानी की कमी हो रही थी. हैरानी की बात ये भी है कि इस रास्ते से विभाग के आला अधिकारी रोजाना गुजरते हैं. बावजूद इसके विभाग द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया.

एक ओर तो प्रदेश सरकार और विभाग पानी बचाने के लिए बड़ी-बड़ी मुहिम चलाकर लोगों जागरूक करता हैं, लेकिन खुद इन मुहिमों का पालन करने में गुरेज कर रहा है. ऊना जिला मुख्यालय के आसपास ही छह जगहों पर पानी रिसाव हो रहा था.

ईटीवी भारत ने पेयजल रिसाव की समस्या को प्रमुखता से उठाया और इसके बाद विभाग के अधिकारी हरकत में आये. विभाग द्वारा उपायुक्त आवास के पास पुरानी पेयजल पाइप को बदलकर नई पेयजल पाइप लगाई. इसके अलावा अन्य स्थानों पर हो रहे पानी के रिसाव को भी विभाग द्वारा ठीक करवाया गया, जिससे लोगों ने पानी की समस्या से राहत की सांस ली.

स्थानीय लोगों ने पेयजल रिसाव की समस्या का हल होने पर विभाग और ईटीवी भारत का आभार जताया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग को शहर के अन्य स्थानों पर समय-समय पर पाइपों की चेकिंग करते रहना चाहिए, जिससे गर्मियों में पानी की समस्या न हो.

अधिशाषी अभियंता नरेश धीमान ने बताया कि ईटीवी भारत के माध्यम से पानी रिसाव के बारे में पता चला था, जिसे विभाग द्वारा तुरंत ठीक करवा दिया है. उपायुक्त आवास के साथ लगती पुरानी पेयजल पाइप को बदलकर नई पेयजल पाइप्स डाल दी गई है, जिससे पानी रिसाव बंद हो गया है.

Intro:ऊना में पानी की पाइप्स तोड़ चुकी दम , बुधवार को etv भारत मे प्रसारित खबर का हुआ इम्पैक्ट, विभाग ने तुरंत बदली पेयजल पाइप्स।


Body:शहर में पेयजल लाइन दम तोड़ चुकी हैं। जगह जगह पानी का रिसाव आम तौर पर देखा जा रहा था। सबसे बड़ा पानी का रिसाव उपायुक्त से सटे मार्ग ऊना रामपुर के किनारे पेयजल पाइप के खराब होने के कारण हो रहा था। जिससे लोगों को पानी कमी महसूस हो रही थी । लेकिन विभाग के आला अधिकारी हर रोज इस रास्ते से गुजरते पर उनकी नजर पानी के रिसाव पर नही पड़ी । एक ओर तो प्रदेश सरकार और विभाग पानी बचाने के लिए बड़ी बड़ी मुहिम चलाकर लोगों जागरूक करते रहते हैं। लेकिन स्वयं इन मुहिमों का पालन करने में गुरेज कर रहे हैं। आपको बता दें कि ऊना जिला मुख्यालय के आसपास ही छह स्थानों पर पानी रिसाव को देखा जा सकता था। लेकिन जब etv भारत ने पेयजल रिसाव की समस्या को प्रमुखता से उठाया। जिसे देखकर विभाग के अधिकारी हरकत में आये । उन्होंने उपायुक्त आवास से सटे पुरानी पेयजल पाइप को बदलकर नई पेयजल पाइप डाली गई। अन्य स्थानों पर हो रहे पानी के रिसाव को भी विभाग द्वारा ठीक करवाया गया। जिससे लोगों ने पानी की समस्या से राहत की सांस ली। वहीं लोगों ने पेयजल रिसाव की समस्या का हल होने पर विभाग और etv भारत का आभार जताया है। बाइट- सतीश चंदन (स्थानीय निवासी) स्थानीय निवासी सतीश चंदन ने पानी के रिसाव को बंद करने पर करने के लिए आईपीएच विभाग का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि विभाग को शहर के अन्य स्थानों पर समय समय पर पाइपों की चेकिंग करते रहना चाहिए। जिससे गर्मियों में पानी की समस्या न हो। बाइट-- हरीश चंद शर्मा(स्थानीय निवासी, ऊना) हरीश चंद शर्मा ने पानी के रिसाव को दरुस्त करने पर विभाग का आभार जताया है। उन्होने कहा कि विभाग को फ़टी तथा गल चुकी पानी की पाइपों को बदल देना चाहिए। जिससे पानी का रिसाव न हो।


Conclusion:उधर अधिशाषी अभियंता नरेश धीमान ने कहा कि etv भारत के माध्यम से पानी रिसाव के बारे में पता चला था। जिसे विभाग द्वारा तुरन्त ठीक करवा दिया है। उपायुक्त आवास के साथ लगती पुरानी पेयजल पाइप को बदलकर नई पेयजल पाइप्स डाल दी गई है। जिससे पानी रिसाव बन्द हो गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.