शिमला: हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) को लेकर निर्वाचन आयोग भी अब तैयारियों में जुट गया है. हालांकि अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन निर्वाचन आयोग नए मतदाता बनाने और मतदाताओं की सूची में सुधार कर रहा है. निर्वाचन आयोग ने शिमला शहरी सीट की मतदाता सूची भी जारी की है, जिसके अनुसार इस बार मतदाताओं की संख्या कम हुई (Voters in Shimla urban seat) है. 2017 में इस सीट पर जहां 50 हजार मतदाता थे, वहीं इस बार 48,279 मतदाता ही रह गए हैं.
शिमला निर्वाचन अधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति के अनुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 10 अक्टूबर 2022 को कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र (63) में 48,279 मतदाता हैं. जिनमें 25,173 पुरुष एवं 23,106 महिला मतदाता हैं और 105 सर्विस मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियां निरीक्षण के लिए निशुल्क निर्वाचन अधिकारी SDM, सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार शिमला और मतदान केंद्र के बीएलओ के पास उपलब्ध हैं. इसके अलावा मतदाता निर्वाचन विभाग की वेबसाइट http://ceohimachal.nic.in पर भी इस सूची को देख सकते हैं.
इन मतदान केंद्रों को महिलाएं करेंगी संचालित: शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में 2 मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे. यह मतदान केंद्र 63/32, 63/35 शंकली और कलेस्टन है. निर्वाचन अधिकारी एवं उप मंडल अधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता ने कहा कि शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ को 80 वर्ष की आयु से अधिक मतदाताओं एवं दिव्यांगजन मतदाताओं की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि वे सुचारू रूप से मतदान प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें.
ये भी पढ़ें: इस महिला कार्यकर्ता ने जीता स्मृति ईरानी का दिल, अनुराग ठाकुर भी बोले कि मचा दिया धमाल