ETV Bharat / state

शांडिल को आंखें बंद कर दें वोट और पांच साल लें मौज: वीरभद्र सिंह

वीरभद्र सिंह ने रोहड़ू के चिड़गांव में कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल के लिए किया चुनाव प्रचार.

author img

By

Published : May 14, 2019, 2:02 PM IST

वीरभद्र सिंह

शिमला\रोहड़ू: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने रोहड़ू के चिड़गांव में कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान वीरभद्र सिंह ने रैली भी की. वीरभद्र सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि धनीराम शांडिल को आंख बंद कर वोट दें और पांच साल मौज लें. उन्होंने कहा कि धनी राम शांडिल तीन बार शिमला संसदीय सीट से सांसद रह चुके हैं. वह एक तर्जुबेकार आदमी हैं.

वीरभद्र सिंह पूर्व सीएम

बता दें कि इन दिनों प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में स्टार वॉर चल रही है. दोनों राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता प्रदेश के विभिन्न जगहों पर रैलियां और रोड शो कर अपने प्रत्याशियों के लिए मतदान की अपील कर रहे हैं.

शिमला\रोहड़ू: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने रोहड़ू के चिड़गांव में कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान वीरभद्र सिंह ने रैली भी की. वीरभद्र सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि धनीराम शांडिल को आंख बंद कर वोट दें और पांच साल मौज लें. उन्होंने कहा कि धनी राम शांडिल तीन बार शिमला संसदीय सीट से सांसद रह चुके हैं. वह एक तर्जुबेकार आदमी हैं.

वीरभद्र सिंह पूर्व सीएम

बता दें कि इन दिनों प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में स्टार वॉर चल रही है. दोनों राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता प्रदेश के विभिन्न जगहों पर रैलियां और रोड शो कर अपने प्रत्याशियों के लिए मतदान की अपील कर रहे हैं.


धनीराम शांडिल को आंख बंद करके  वोट दीजिए और  पांच साल  तक आनंद लिजिए  : पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह

रामपुर बुशहर, 14 ममई मीनाक्षी 
शिमला विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने ने रोहड़ू के चिढगांव में रैली का आयोजित हुई। रैली में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल को भारी मत्तों से विजय बनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि राहड़ू कई साल पहले विकास से पीछड़ा हुआ था। उनके शासन काल में यहां में यहां के विकास कार्य को गती मिली। आज रोहडू में सीमा कालेज स्कूलों में आलीशान भवन इंडोर स्टेडियम और अस्पताल में एक बढ़ा भव बनकर तैयार होने वाला है। कांग्रेस के शासनकाल में ही यहां का हर गांव, सड़क, पानी और बीजली जैसी मूलभूत सेवाओं से जुड़ चुका है। वीरभद्र ने कहा कि भाजपा के शासन काल में यहां का विकास ठंेप रहा है। और इस बार भी यहां का विकास ठप पड़ा है। विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है। विधानसभा भेजे गए यहां के विधायक को उदघाटन की पट्टीयों तक से हटाया यगा है। जो असवैधानिक है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि धनीराम को आंख बंद करके वोट दो और पांच साल में मजे करों। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.