ETV Bharat / state

वीरभद्र और विक्रमादित्य सिंह ने भेजी राहत सामग्री, कोरोना संक्रमित की मौत पर परिवार को देंगे 15000

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और शिमला ग्रामीण विधानसभा के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में हर पंचायत के लिए कोरोना से बचाव के लिए राहत सामग्री भेजी. इस राहत सामग्री में पीपीई किट्स, ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर और मास्क दोनों निर्वाचन क्षेत्र के हर पंचायत को प्रदान की गई.

Vikramaditya Singh
विक्रमादित्य सिंह
author img

By

Published : May 21, 2021, 7:23 PM IST

शिमला: कोरोना संक्रमण के मामले अब ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में समाजसेवी संस्थानों के साथ ही जनप्रतिनिधि भी लोगों की मदद में जुटे हैं. इसी के चलते पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और शिमला ग्रामीण विधानसभा के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में हर पंचायत के लिए कोरोना से बचाव के लिए राहत सामग्री भेजी.

भेजी गई ये सामग्री

इस राहत सामग्री में पीपीई किट्स, ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर और मास्क दोनों निर्वाचन क्षेत्र के हर पंचायत को प्रदान की गई. ये सामग्री पंचायत प्रधान, वार्ड मेंबर, आशा वर्कर व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के सहयोग से अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना से प्रभावित किसी भी व्यक्ति या परिवार की प्राथमिक जांच के लिए उसके बचाव व सुरक्षा की मदद के लिए दिए गए हैं.

Vikramaditya Singh
राहत सामग्री देते हुए विक्रमादित्य सिंह

कोरोना से मौत के बाद परिजनों को 15 हजार राहत राशि देने का ऐलान

इसके अलावा शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमित की मौत पर परिवार को 15 हजार की राहत राशि के तौर पर देने का ऐलान किया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह और उनके पिता वीरभद्र सिंह प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से चिंतित हैं. वे खुद भी संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, लेकिन अब वे पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. उनके पिता भी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और जल्द स्वस्थ होकर घर लौट आएंगे.

वीडियो

एकजुट होकर लड़ना होगा: विक्रमादित्य सिंह

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कोरोना बीमारी से सभी को एकजुट होकर लड़ना होगा. इसके लिए सामूहिक प्रयास किए जाने चाहिए. इन प्रयासों के चलते कोरोना से बचाव को लेकर राहत सामग्री भेजी है, जिससे लोगों की मदद हो सके. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपने इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में अपने स्तर पर एक-एक एंबुलेंस का भी प्रबंध करेंगे, जिसे उनके इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों को समय पर एंबुलेंस उपलब्ध हो सके.

कोरोना से हुई मौतों पर जताया दुख

वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण और अर्की विधानसभा क्षेत्र में कोरोना से हुई मौत पर दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्रों के उन गरीबों व असहाय लोगों जिन्होंने इस दौर में अपनी जान गंवाई है, उनके आश्रितों को अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार की आर्थिक सहायता भी प्रदान करेंगे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में एक दिन में 65 लोगों की कोरोना से मौत, 4257 संक्रमित हुए स्वस्थ

शिमला: कोरोना संक्रमण के मामले अब ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में समाजसेवी संस्थानों के साथ ही जनप्रतिनिधि भी लोगों की मदद में जुटे हैं. इसी के चलते पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और शिमला ग्रामीण विधानसभा के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में हर पंचायत के लिए कोरोना से बचाव के लिए राहत सामग्री भेजी.

भेजी गई ये सामग्री

इस राहत सामग्री में पीपीई किट्स, ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर और मास्क दोनों निर्वाचन क्षेत्र के हर पंचायत को प्रदान की गई. ये सामग्री पंचायत प्रधान, वार्ड मेंबर, आशा वर्कर व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के सहयोग से अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना से प्रभावित किसी भी व्यक्ति या परिवार की प्राथमिक जांच के लिए उसके बचाव व सुरक्षा की मदद के लिए दिए गए हैं.

Vikramaditya Singh
राहत सामग्री देते हुए विक्रमादित्य सिंह

कोरोना से मौत के बाद परिजनों को 15 हजार राहत राशि देने का ऐलान

इसके अलावा शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमित की मौत पर परिवार को 15 हजार की राहत राशि के तौर पर देने का ऐलान किया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह और उनके पिता वीरभद्र सिंह प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से चिंतित हैं. वे खुद भी संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, लेकिन अब वे पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. उनके पिता भी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और जल्द स्वस्थ होकर घर लौट आएंगे.

वीडियो

एकजुट होकर लड़ना होगा: विक्रमादित्य सिंह

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कोरोना बीमारी से सभी को एकजुट होकर लड़ना होगा. इसके लिए सामूहिक प्रयास किए जाने चाहिए. इन प्रयासों के चलते कोरोना से बचाव को लेकर राहत सामग्री भेजी है, जिससे लोगों की मदद हो सके. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपने इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में अपने स्तर पर एक-एक एंबुलेंस का भी प्रबंध करेंगे, जिसे उनके इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों को समय पर एंबुलेंस उपलब्ध हो सके.

कोरोना से हुई मौतों पर जताया दुख

वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण और अर्की विधानसभा क्षेत्र में कोरोना से हुई मौत पर दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्रों के उन गरीबों व असहाय लोगों जिन्होंने इस दौर में अपनी जान गंवाई है, उनके आश्रितों को अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार की आर्थिक सहायता भी प्रदान करेंगे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में एक दिन में 65 लोगों की कोरोना से मौत, 4257 संक्रमित हुए स्वस्थ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.