ठियोग: पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह की तबियत में लगातार सुधार हो रहा और वह जल्द ही ठीक होकर घर वापिस आएंगे और सबको अपना आशीर्वाद देंगे. यह जानकारी उनके बेटे और शिमला ग्रमीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने दी है. इसी दौरान उन्होंने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर भी निशाना साधा.
इसके साथ ही विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जनता आगले चुनाव में बीजेपी को जवाब देगी और बाहर का रास्ता दिखाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पार्टी मजबूत है. विवाद तो चलते रहते हैं लेकिन पार्टी के सभी नेता एकजुट होकर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार केवल अपने फैसलों को पलटने में माहिर है. सरकार ने मजदूरों, नौकरी पेशा लोगों, किसानों और बागवानों के लिए कुछ नहीं किया.
अनुराग पर विक्रमादित्य का तंज
विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि शिमला में अनुराग ठाकुर ने मंहगाई को लेकर जो बयान दिया है वो बचकाना और लोगों को धोखा देने वाला है. केंद्र और राज्य सरकार महंगाई को काबू करने में नाकाम है. बीजेपी वो समय भूल गई है जब वह खुद यूपीए सरकार के खिलाफ महंगाई का ढिंढोरा पीटते थे.
बता दें कि शिमला में महंगाई को लेकर महंगाई के मुद्दे को लेकर शिमला में अनुराग ठाकुर ने कहा था कि कांग्रेस के जमाने में आज से ज्यादा महंगाई थी. कांग्रेस सरकार के 10 साल के कार्यकाल की तुलना की जाए तो महंगाई दर 12 फीसद पर होती थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार के समय महंगाई औसतन चार या साढ़े चार या फिर पांच फीसद तक ही रही है. केंद्र सरकार महंगाई कम करने का पूरा प्रयास करेगी.
ये भी पढ़ें: भूस्खलन के कारण ग्राम्फु-काजा सड़क फिर हुई बन्द, लोग हो रहे परेशान