मंडी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के दौरे पर मौजूद रहेंगे. 24 फरवरी यानी आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आईआईटी मंडी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. आईआईटी मंडी आज अपना 16वां स्थापना दिवस समारोह मना रही है. जिसमें राजनाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इसके बाद राजनाथ सिंह का सुंदरनगर में भी आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
देवभूमि हिमाचल आगमन पर
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) February 24, 2025
माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन। pic.twitter.com/Q52Qb3ADxO
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए करेंगे सम्मानित
स्थापना समारोह के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विकास में तकनीकी नवाचार के महत्व पर विचार साझा करेंगे. इसके अलावा फाउंडेशन डे अवॉर्ड्स के तहत स्टूडेंट्स, प्रोफेसर्स, पूर्व छात्र और कर्मचारियों को शैक्षणिक, अनुसंधान, खेल और व्यावसायिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि साल 2009 में आईआईटी मंडी की स्थापना हुई थी.
सुंदरनगर में रक्षा मंत्री का कार्यक्रम
वहीं, रक्षा मंत्री सुंदरनगर में पीएम किसान योजना के तहत एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर से देश के किसानों को किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त जारी करेंगे. सुंदरनगर में होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे और किसानों के साथ पीएम का संबोधन सुनेंगे. इस कार्यक्रम में 500 के करीब किसान भाग लेंगे, जिसमें मंडी जिले के 10 किसानों को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा. इस मौके पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर सहित भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वापस दिल्ली लौट जाएंगे.