ETV Bharat / state

IIT मंडी के स्थापना दिवस पर पहुंचे रक्षा मंत्री, छात्रों से की ये अपील - RAJNATH SINGH IN IIT MANDI

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एआई तकनीक के इस्तेमाल के जरिए नए अनुसंधान और विकास की आवश्यकता जताई है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छात्र को सम्मानित करते हुए
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छात्र को सम्मानित करते हुए (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 4:43 PM IST

मंडी: आईआईटी मंडी के 16वें स्थापना दिवस समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के रक्षा क्षेत्र में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक के इस्तेमाल के जरिए नए अनुसंधान और विकास की आवश्यकता जताई. उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से अपील करते हुए कहा इस तकनीक के माध्यम से रक्षा क्षेत्र को और अधिक सक्षम बनाने की दिशा में काम करें.

राजनाथ सिंह ने कहा, "आईआईटी मंडी और डीआरडीओ पहले से ही रक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, लेकिन हमें यहां से और अधिक उम्मीदें हैं. हमें एआई तकनीक का उपयोग करके नई संभावनाओं की खोज करनी चाहिए ताकि हमारी रक्षा प्रणाली को और भी मजबूत किया जा सके".

राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री (ETV Bharat)

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का जिक्र

रक्षा मंत्री ने कहा "पहले भारत को अपनी रक्षा सामग्री के 70 प्रतिशत हिस्से को विदेशों से खरीदना पड़ता था, लेकिन अब यह संख्या उलट चुकी है और 70 प्रतिशत सामग्री देश में ही तैयार हो रही है. भारत ने अब रक्षा सामग्री के निर्यात की भी शुरुआत कर दी है, और 2023-24 में 23,000 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया था. आगामी 2029 तक इसे बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है"

भारत की आर्थिक शक्ति का उल्लेख

रक्षा मंत्री ने भारत की बढ़ती आर्थिक ताकत का भी जिक्र करते हुए कहा कि आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरने की दिशा में अग्रसर है.

IIT मंडी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
IIT मंडी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (ETV Bharat)

छोटे मन से ना करें काम

राजनाथ सिंह ने छात्रों से आग्रह किया कि वे कभी भी छोटे मन से कोई काम ना करें. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की उक्ति का हवाला देते हुए कहा "छोटे मन से कभी कोई बड़ा नहीं होता और टूटे मन से कभी कोई खड़ा नहीं होता"

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सीएम के प्रधान सलाहकार गोपाल बुटेल, द्रंग से विधायक पूर्ण चंद ठाकुर, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, आईआईटी मंडी के बीओजी प्रमुख कर्नल ढिल्लों और डायरेक्टर प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहरा सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे. वहीं रक्षा मंत्री ने इस दौरान मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 8.30 लाख किसानों के खाते में आएगा पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

मंडी: आईआईटी मंडी के 16वें स्थापना दिवस समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के रक्षा क्षेत्र में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक के इस्तेमाल के जरिए नए अनुसंधान और विकास की आवश्यकता जताई. उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से अपील करते हुए कहा इस तकनीक के माध्यम से रक्षा क्षेत्र को और अधिक सक्षम बनाने की दिशा में काम करें.

राजनाथ सिंह ने कहा, "आईआईटी मंडी और डीआरडीओ पहले से ही रक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, लेकिन हमें यहां से और अधिक उम्मीदें हैं. हमें एआई तकनीक का उपयोग करके नई संभावनाओं की खोज करनी चाहिए ताकि हमारी रक्षा प्रणाली को और भी मजबूत किया जा सके".

राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री (ETV Bharat)

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का जिक्र

रक्षा मंत्री ने कहा "पहले भारत को अपनी रक्षा सामग्री के 70 प्रतिशत हिस्से को विदेशों से खरीदना पड़ता था, लेकिन अब यह संख्या उलट चुकी है और 70 प्रतिशत सामग्री देश में ही तैयार हो रही है. भारत ने अब रक्षा सामग्री के निर्यात की भी शुरुआत कर दी है, और 2023-24 में 23,000 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया था. आगामी 2029 तक इसे बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है"

भारत की आर्थिक शक्ति का उल्लेख

रक्षा मंत्री ने भारत की बढ़ती आर्थिक ताकत का भी जिक्र करते हुए कहा कि आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरने की दिशा में अग्रसर है.

IIT मंडी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
IIT मंडी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (ETV Bharat)

छोटे मन से ना करें काम

राजनाथ सिंह ने छात्रों से आग्रह किया कि वे कभी भी छोटे मन से कोई काम ना करें. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की उक्ति का हवाला देते हुए कहा "छोटे मन से कभी कोई बड़ा नहीं होता और टूटे मन से कभी कोई खड़ा नहीं होता"

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सीएम के प्रधान सलाहकार गोपाल बुटेल, द्रंग से विधायक पूर्ण चंद ठाकुर, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, आईआईटी मंडी के बीओजी प्रमुख कर्नल ढिल्लों और डायरेक्टर प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहरा सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे. वहीं रक्षा मंत्री ने इस दौरान मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 8.30 लाख किसानों के खाते में आएगा पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.