ETV Bharat / state

हिमाचल के लिए पीएमएवाई के तहत अतिरिक्त 6,000 घरों के लिए केंद्र की मंजूरी: अनुराग ठाकुर - disaster victims houses

हिमाचल प्रदेश के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अतिरिक्त 6,000 घरों को मंजूरी दी गई है. ये जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी है. पढे़ं पूरी खबर... (Union Minister Anurag Thakur) (pm awas yojana news)

anurag thakur statement
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)।
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 8:29 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 9:29 PM IST

शिमला: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र ने भारी बारिश के कारण हुई तबाही के बाद राहत और पुनर्वास प्रयासों में मदद के लिए हिमाचल प्रदेश के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अतिरिक्त 6,000 घरों को मंजूरी दी है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पहले हिमाचल के लिए पीएमएवाई के तहत 5,000 घरों को मंजूरी दी थी और इस पहल के तहत अतिरिक्त 6,000 घरों की मंजूरी से पहाड़ी राज्य के लोगों को राहत मिलेगी जो प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की और हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 2,700 किलोमीटर सड़क बनाने की मंजूरी देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

  • हमारी देवभूमि हिमाचल विकराल प्राकृतिक आपदा की मार झेल रही है। संकट की इस घड़ी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के निर्देशानुसार केंद्र सरकार पूरी तत्परता से हरसंभव हिमाचल की सहायता कर रही है, ताकि आपदा प्रभावितों को शीघ्र-अतिशीघ्र राहत मिल सके।

    हमने केंद्रीय ग्रामीण… pic.twitter.com/lh1xjMlUwG

    — Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश में 2372.59 करोड़ रुपये की 254 परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जहां हाल ही में भारी बारिश के दौरान सड़कों और पुलों को भारी नुकसान हुआ है. अनुराग ठाकुर ने प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों से बातचीत करने के लिए पिछले सप्ताह हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था.

Source-PTI

हाल ही में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव और हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग उठाई. प्रियंका गांधी ने इस कठिन समय में हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए प्रार्थना भी की.

ये भी पढे़ं- Himachal News: आरएमएस पोर्टल पर दें आपदा के दौरान नुकसान की जानकारी, घर पहुंच कर फौरी राहत देगा पटवारी, जानें प्रक्रिया

शिमला: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र ने भारी बारिश के कारण हुई तबाही के बाद राहत और पुनर्वास प्रयासों में मदद के लिए हिमाचल प्रदेश के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अतिरिक्त 6,000 घरों को मंजूरी दी है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पहले हिमाचल के लिए पीएमएवाई के तहत 5,000 घरों को मंजूरी दी थी और इस पहल के तहत अतिरिक्त 6,000 घरों की मंजूरी से पहाड़ी राज्य के लोगों को राहत मिलेगी जो प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की और हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 2,700 किलोमीटर सड़क बनाने की मंजूरी देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

  • हमारी देवभूमि हिमाचल विकराल प्राकृतिक आपदा की मार झेल रही है। संकट की इस घड़ी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के निर्देशानुसार केंद्र सरकार पूरी तत्परता से हरसंभव हिमाचल की सहायता कर रही है, ताकि आपदा प्रभावितों को शीघ्र-अतिशीघ्र राहत मिल सके।

    हमने केंद्रीय ग्रामीण… pic.twitter.com/lh1xjMlUwG

    — Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश में 2372.59 करोड़ रुपये की 254 परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जहां हाल ही में भारी बारिश के दौरान सड़कों और पुलों को भारी नुकसान हुआ है. अनुराग ठाकुर ने प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों से बातचीत करने के लिए पिछले सप्ताह हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था.

Source-PTI

हाल ही में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव और हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग उठाई. प्रियंका गांधी ने इस कठिन समय में हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए प्रार्थना भी की.

ये भी पढे़ं- Himachal News: आरएमएस पोर्टल पर दें आपदा के दौरान नुकसान की जानकारी, घर पहुंच कर फौरी राहत देगा पटवारी, जानें प्रक्रिया

Last Updated : Aug 25, 2023, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.