शिमला: प्रदेश भर में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद प्रदेश सरकार ने 2 दिन शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. शिमला में भी दो दिन बाजार बंद रहेंगे. सरकार के इस फैसले का शिमला व्यापार मंडल ने स्वागत किया है. साथ ही व्यापार मंडल ने सरकार से भी सहयोग की अपील की है.
बाजार बंद रखने के फैसले का व्यापार मंडल ने किया स्वागत
शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि बीते वर्षों के दौरान शहर के कारोबारियों ने सरकार का पूरा सहयोग किया, लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी राहत कारोबारियों को नहीं दी गई. नगर निगम द्वारा बन्द दुकानों का कूड़े के बिल थमाए जा रहे हैं जबकि उस समय दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था.
कोरोना मामले बढ़ने से पर्यटकों की संख्या में कमी
इंद्रजीत ने कहा कि अब जैसे दोबारा से कोरोना बढ़ रहे हैं तो कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है. पर्यटकों की आवाजाही ना होने से होटलियर्स के साथ ही ढाबे ओर दुकानों में कारोबार न के बराबर रह गया है. जबकि इस समय समर सीजन चल रहा है और शिमला शहर की मार्केट पर्यटकों पर निर्भर रहती है. ऐसे में दोबारा से कोरोना बढ़ाने के बाद पर्यटक नहीं आ रहे हैं और कारोबार प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि कारोबारी सरकार के हर फैसले का सहयोग कर रहे हैं, लेकिन सरकार को भी कारोबारियों के हितों के बारे में सोचना चाहिए और उन्हें भी राहत दी जानी चाहिए.
नियम न मानने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई
वहीं, जिला प्रशासन की ओर से भी दुकानदारों से सहयोग की अपील की गई है. जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा शनिवार और रविवार को जरूरी वस्तुओं की दुकानों के साथ ही ढाबे खुले रहेंगे और अन्य दुकानें बंद रहेगी. अगर कोई उल्लंघन करता है तो कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद एक्शन मोड में DC शिमला, टीम के साथ ओल्ड बस स्टैंड का किया निरीक्षण