ETV Bharat / state

बिना टैक्स जमा कराए टैक्सी चलाने वालों पर विभाग का शिकंजा, काटे 42 चालान, 1 लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला - शिमला में परिवहन विभाग ने वाहनों के काटे चलान

बिना टैक्स जमा किए आने वाले टैक्सी चालकों व निजी गाड़ियो में टैक्सी का कारोबार करने वालों पर परिवहन विभाग ने शिकंजा कसा है. विभाग ने आज शिमला-शोघी और सोलन नेशनल हाईवे पर नाका लगाकर 42 वाहन चालकों के चलान काटे और उनसे जुर्माना वसूला.

शिमला में परिवहन विभाग ने वाहनों के काटे चलान
शिमला में परिवहन विभाग ने वाहनों के काटे चलान
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 10:17 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में बाहरी राज्यों से बिना टैक्स जमा किए आने वाले टैक्सी चालकों व निजी गाड़ियो में टैक्सी का कारोबार करने वालों पर परिवहन विभाग ने शिकंजा कसा है. विभाग ने शनिवार को वीकेंड पर चलाए विशेष अभियान के तहत शिमला-शोघी और सोलन नेशनल हाईवे पर नाका लगाकर 42 वाहन चालकों के चालान काट कर 1 लाख 1500 रुपए का जुर्माना वसूला है.

वीकेंड पर परिवहन विभाग की हेडक्वार्टर फ्लाईंग स्क्वाड की टीम ने शिमला व शोघी के विभिन्न जगहों पर नाके लगाए और वाहनों के दस्तावेज चैक किए. इस दौरान विभाग की टीम ने कुल 238 वाहनों की चैकिंग की. जिसमें विभागीय टीम ने 42 टैक्सी वाहन ऐसे पाए जिन्होंने टैक्स जमा नहीं करवाया था. वहीं, अन्य निजी गाड़ियों में टैक्सी का काम कर रहे थे.

नाके दौरान 40 चालानों का मौके पर भुगतान हुआ. वहीं, 2 चालान का भुगतान होना बाकी है. परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार विभाग को शिकायतें मिल रही थी कि खास कर वीकेंड पर भारी संख्या में बाहरी राज्यों की टैक्सियां शिमला पहुंचती है. जिनके न तो कागज पूरे होते हैं और न टैक्स भरा होता है. वहीं, कई बाहरी राज्य के लोग निजी गाड़ियों में पर्यटक लेकर शिमला पहुंच रहे हैं और सरेआम टैक्सी की चोरी कर रहे हैं. ऐसे में विभागीय टीम ने जगह-जगह नाके लगाकर गाड़ियों को रोका और चैकिंग कर दस्तावेजोंं की जांच की. विभाग का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा.

ये भी पढे़ं: नशे के दुष्प्रभावों पर सिलेबस तैयार करेगा HP BOARD और NCERT, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश

शिमला: राजधानी शिमला में बाहरी राज्यों से बिना टैक्स जमा किए आने वाले टैक्सी चालकों व निजी गाड़ियो में टैक्सी का कारोबार करने वालों पर परिवहन विभाग ने शिकंजा कसा है. विभाग ने शनिवार को वीकेंड पर चलाए विशेष अभियान के तहत शिमला-शोघी और सोलन नेशनल हाईवे पर नाका लगाकर 42 वाहन चालकों के चालान काट कर 1 लाख 1500 रुपए का जुर्माना वसूला है.

वीकेंड पर परिवहन विभाग की हेडक्वार्टर फ्लाईंग स्क्वाड की टीम ने शिमला व शोघी के विभिन्न जगहों पर नाके लगाए और वाहनों के दस्तावेज चैक किए. इस दौरान विभाग की टीम ने कुल 238 वाहनों की चैकिंग की. जिसमें विभागीय टीम ने 42 टैक्सी वाहन ऐसे पाए जिन्होंने टैक्स जमा नहीं करवाया था. वहीं, अन्य निजी गाड़ियों में टैक्सी का काम कर रहे थे.

नाके दौरान 40 चालानों का मौके पर भुगतान हुआ. वहीं, 2 चालान का भुगतान होना बाकी है. परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार विभाग को शिकायतें मिल रही थी कि खास कर वीकेंड पर भारी संख्या में बाहरी राज्यों की टैक्सियां शिमला पहुंचती है. जिनके न तो कागज पूरे होते हैं और न टैक्स भरा होता है. वहीं, कई बाहरी राज्य के लोग निजी गाड़ियों में पर्यटक लेकर शिमला पहुंच रहे हैं और सरेआम टैक्सी की चोरी कर रहे हैं. ऐसे में विभागीय टीम ने जगह-जगह नाके लगाकर गाड़ियों को रोका और चैकिंग कर दस्तावेजोंं की जांच की. विभाग का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा.

ये भी पढे़ं: नशे के दुष्प्रभावों पर सिलेबस तैयार करेगा HP BOARD और NCERT, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.