शिमला: ठियोग के भेखलटी से ढली-शिमला तक लगे लंबे जाम से शिमला जाने वाले यात्री 5 घंटे देरी से पहुंचे. वहीं, छराबड़ा में भी सेब से लदे ट्रकों से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सेब सीजन के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. ठियोग के भेखलटी से लेकर ढली शिमला तक पहुंचने के लिए लोगों बड़ी जदोजहद करनी पड़ी रही है. वहीं, छराबड़ा से ढली तक सेब की गाड़ियों की वजह से सैकड़ों वाहन लंबे समय तक जाम में फंसे रहे. जिससे शिमला की तरफ जाने वाले लोग 5 घंटे देरी से पहुंचे.
इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों और बच्चे भी स्कूल में देरी से पंहुचे. जाम के कारण ऊपरी शिमला की ओर से आने वाली सभी बसे शिमला देरी से पहुंची.
आपको बता दें कि सेब के सीजन के दौरान चलने वाले ट्रकों से जाम कि समस्या पैदा हो जाती है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, ठियोग से शिमला तक लगने वाले जाम को लेकर लोगों का कहाना है आने वाले दिनों में सेब सीजन बढ़ने के साथ ये समस्या और भी भयानक हो सकती है. उन्होंने कहा कि जाम को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन को कदम उठाने चाहिए.
आपको बता दें कि सेब सीजन और तीन दिन की सरकारी छुट्टी होने के चलते जाम ने लोगों का पूरा दिन सफर में ही गुजार दिया है, लेकिन आने वाले दिनों में सेबों के सीजन बढ़ने के साथ ये समस्या और भी भयानक हो सकती है अगर समय रहते इसका समाधान नहीं किया गया तो.