ETV Bharat / state

पर्यटन विकास निगम ने बढ़ाया अपना बेड़ा, अपनी फ्लीट में शामिल की 2 नई यूरो-6 एसी वाॅल्वो कोच - Shimla latest news

निगम के प्रवक्ता कहा कि निगम पर्यटकों की सुविधा के लिए निगम का पर्यटन विंग शिमला-दिल्ली-शिमला, मनाली-दिल्ली-मनाली रूट पर एसी वाल्वो कोच चला रहा है. पर्यटकों और विभिन्न समूहों के आग्रह पर यह बसें शिमला-मनाली-शिमला और वापसी के रूट पर भी चलाई जा रही हैं.

फोटो
फोटो
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 11:02 PM IST

शिमलाः प्रदेश पर्यटन विकास निगम पर्यटकों की सुविधा के लिए निगम का पर्यटन विंग शिमला-दिल्ली-शिमला, मनाली-दिल्ली-मनाली रूट पर एसी वाॅल्वो कोच चला रहा है. शिमला और मनाली के आस-पास के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के लिए नाॅन एसी डीलक्स बसें भी चलाई जा रही हैं.

पर्यटकों और विभिन्न समूहों के आग्रह पर चलाई ये बसें

निगम के प्रवक्ता कहा कि पर्यटकों और विभिन्न समूहों के आग्रह पर यह बसें शिमला-मनाली-शिमला और वापसी के रूट पर भी चलाई जा रही हैं. हाल ही में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने अपनी फ्लीट को 2 और नई यूरो-6 एसी वाॅल्वो कोच को शामिल किया है. एचपीटीडीसी यूरो-6 एसी वाॅल्वो कोच खरीदने वाला भारत का पहला निगम है.

ये भी पढ़ेंः- सिंचाई नहरों का हाल बेहाल, पानी की गिरती गुणवत्ता से किसान परेशान

शिमलाः प्रदेश पर्यटन विकास निगम पर्यटकों की सुविधा के लिए निगम का पर्यटन विंग शिमला-दिल्ली-शिमला, मनाली-दिल्ली-मनाली रूट पर एसी वाॅल्वो कोच चला रहा है. शिमला और मनाली के आस-पास के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के लिए नाॅन एसी डीलक्स बसें भी चलाई जा रही हैं.

पर्यटकों और विभिन्न समूहों के आग्रह पर चलाई ये बसें

निगम के प्रवक्ता कहा कि पर्यटकों और विभिन्न समूहों के आग्रह पर यह बसें शिमला-मनाली-शिमला और वापसी के रूट पर भी चलाई जा रही हैं. हाल ही में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने अपनी फ्लीट को 2 और नई यूरो-6 एसी वाॅल्वो कोच को शामिल किया है. एचपीटीडीसी यूरो-6 एसी वाॅल्वो कोच खरीदने वाला भारत का पहला निगम है.

ये भी पढ़ेंः- सिंचाई नहरों का हाल बेहाल, पानी की गिरती गुणवत्ता से किसान परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.