ETV Bharat / state

करसोग विकासखंड में भरे जाएंगे तकनीकी सहायक के 3 पद, इस दिन तक करें आवेदन - तकनीकी सहायक की पोस्ट

करसोग विकासखंड में तकनीकी सहायक के 3 पद भरे जाने हैं. युवा 20 जुलाई तक बीडीओ कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं. चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख खत्म होने के दो दिनों में ही मैरिट लिस्ट के आधार पर रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

Karsog development block
करसोग विकासखंड
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 7:31 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 8:02 PM IST

करसोग/मंडी: करसोग में बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी हासिल करने का सुनहरा अवसर है. विकासखंड में तकनीकी सहायक के 3 पद भरे जाने है. इसलिए जिन युवाओं के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा है. ऐसे युवा 20 जुलाई तक बीडीओ कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन कार्यालय में जाकर या फिर डाक के माध्यम से भी भेजा जा सकता है.

चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख खत्म होने के दो दिनों में ही मैरिट लिस्ट के आधार पर रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

वीडियो.

बता दें कि तकनीकी सहायक के पद भरने की प्रक्रिया मार्च महीने में शुरू हो गई थी, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगने के कारण आवेदन की प्रक्रिया को रोकना पड़ा था. ऐसे में बीडीओ कार्यालय में 24 मार्च तक 82 आवेदन मिल चुके थे. इसलिए जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन कर दिया है. ऐसे उम्मीदवारों को दोबारा आवेदन जमा नहीं करना होगा.

आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता के साथ प्रमाण पत्र-डिग्री/डिप्लोमा के प्रमाण पत्र की प्रति, अनुभव प्रमाण पत्र, दिव्यांग होने की स्थिति में प्रमाण, बीपीएल/अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित प्रमाण, विकासखंड के स्थाई निवासी के प्रमाण और परिवार का कोई सदस्य नौकरी पर न होने की प्रमाण की प्रति लगाएं.

अभी 15 तकनीकी सहायकों के सहारे 54 पंचायतें

करसोग विकासखंड में अभी 15 तकनीकी सहायक अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन तकनीकी सहायकों के सहारे 54 पंचायतें हैं. ऐसे में कई तकनीकी सहायक 4 पंचायतों का भी जिम्मा देख रहे हैं. इस कारण इन कर्मचारियों पर काम का भी अधिक बोझ है. यही नहीं इससे पंचायतों में मनरेगा के तहत होने वाले काम भी प्रभावित हो रहे हैं. अब 3 और पद भरे जाने से तकनीकी सहायकों पर काम का बोझ कम होने के साथ पंचायत में होने वाले विकास के कामों में तेजी आएगी.

बीडीओ करसोग भवनेश चड्डा ने कहा कि विकासखंड करसोग में तकनीकी सहायकों के तीन पद भरे जाने है. इसके लिए 20 जुलाई तक ब्लॉक कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के चयन के लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा. चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने के लिए मैरिट लिस्ट के आधार पर रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पैराग्लाइडिंग के शौकीनों के लिए अच्छी खबर: बीड़ बिलिंग में कोर्स के साथ दी जाएगी ट्रेनिंग

करसोग/मंडी: करसोग में बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी हासिल करने का सुनहरा अवसर है. विकासखंड में तकनीकी सहायक के 3 पद भरे जाने है. इसलिए जिन युवाओं के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा है. ऐसे युवा 20 जुलाई तक बीडीओ कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन कार्यालय में जाकर या फिर डाक के माध्यम से भी भेजा जा सकता है.

चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख खत्म होने के दो दिनों में ही मैरिट लिस्ट के आधार पर रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

वीडियो.

बता दें कि तकनीकी सहायक के पद भरने की प्रक्रिया मार्च महीने में शुरू हो गई थी, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगने के कारण आवेदन की प्रक्रिया को रोकना पड़ा था. ऐसे में बीडीओ कार्यालय में 24 मार्च तक 82 आवेदन मिल चुके थे. इसलिए जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन कर दिया है. ऐसे उम्मीदवारों को दोबारा आवेदन जमा नहीं करना होगा.

आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता के साथ प्रमाण पत्र-डिग्री/डिप्लोमा के प्रमाण पत्र की प्रति, अनुभव प्रमाण पत्र, दिव्यांग होने की स्थिति में प्रमाण, बीपीएल/अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित प्रमाण, विकासखंड के स्थाई निवासी के प्रमाण और परिवार का कोई सदस्य नौकरी पर न होने की प्रमाण की प्रति लगाएं.

अभी 15 तकनीकी सहायकों के सहारे 54 पंचायतें

करसोग विकासखंड में अभी 15 तकनीकी सहायक अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन तकनीकी सहायकों के सहारे 54 पंचायतें हैं. ऐसे में कई तकनीकी सहायक 4 पंचायतों का भी जिम्मा देख रहे हैं. इस कारण इन कर्मचारियों पर काम का भी अधिक बोझ है. यही नहीं इससे पंचायतों में मनरेगा के तहत होने वाले काम भी प्रभावित हो रहे हैं. अब 3 और पद भरे जाने से तकनीकी सहायकों पर काम का बोझ कम होने के साथ पंचायत में होने वाले विकास के कामों में तेजी आएगी.

बीडीओ करसोग भवनेश चड्डा ने कहा कि विकासखंड करसोग में तकनीकी सहायकों के तीन पद भरे जाने है. इसके लिए 20 जुलाई तक ब्लॉक कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के चयन के लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा. चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने के लिए मैरिट लिस्ट के आधार पर रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पैराग्लाइडिंग के शौकीनों के लिए अच्छी खबर: बीड़ बिलिंग में कोर्स के साथ दी जाएगी ट्रेनिंग

Last Updated : Jul 9, 2020, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.