ETV Bharat / state

कोविड ड्यूटी पर लगे अध्यापकों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, आदेश जारी - Shimla latest news

हिमाचल प्रदेश सरकार ने इन सभी फ्रंटलाइन वॉरियर्स को कोरोना से लड़ाई के लिए प्राथमिकता देने के आदेश जारी किए हैं. सरकार की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक कोरोना ड्यूटी पर लगे अध्यापकों का प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन कराया जाएगा. इससे पहले शिक्षक संघ ने भी शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखकर सभी अध्यापकों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगवाने को लेकर पत्र लिखा था. इसके बाद शिक्षा निदेशालय ने स्वास्थ्य विभाग को इस बारे में पत्र लिखा था.

sml
फोटो
author img

By

Published : May 14, 2021, 7:26 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा अन्य लोग भी लगातार काम में जुटे हुए हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार ने इन सभी फ्रंटलाइन वॉरियर्स को कोरोना से लड़ाई के लिए प्राथमिकता देने के आदेश जारी किए हैं. सरकार की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक कोरोना ड्यूटी पर लगे अध्यापकों का प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन कराया जाएगा.

सरकार के समक्ष रखी थी वैक्सीनेशन की मांग

इससे पहले शिक्षक संघ ने भी शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखकर सभी अध्यापकों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगवाने को लेकर पत्र लिखा था. इसके बाद शिक्षा निदेशालय ने स्वास्थ्य विभाग को इस बारे में पत्र लिखा था.

sml
फोटो

शुक्रवार शाम को जारी आदेशों के मुताबिक अब प्रदेश भर के अध्यापकों को वैक्सीन लगाई जाएगी. बता दें कि कोरोना की पहली लहर के समय हुए लॉकडाउन के दौरान भी अध्यापकों ने पुलिस की ओर से लगाए गए नाकों में रजिस्ट्रेशन के लिए ड्यूटी दी थी.

इन्हें भी लगेगा कोरोना का टीका

प्रदेश में कोरोना ड्यूटी पर लगे अध्यापकों के अलावा एचआरटीसी बस ड्राइवर-कंडक्टर, पेट्रोल पंप ऑपरेटर, सरकारी डिपो संचालक, बैंक और वित्तीय सेवाओं से जुड़े लोग, केमिस्ट, लोक मित्र केंद्र के स्टाफ, चाइल्ड केयर के कर्मचारी और फार्मा इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच 15 मई को होगी जयराम कैबिनेट की बैठक, कर्फ्यू बढ़ाने पर हो सकता है फैसला

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा अन्य लोग भी लगातार काम में जुटे हुए हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार ने इन सभी फ्रंटलाइन वॉरियर्स को कोरोना से लड़ाई के लिए प्राथमिकता देने के आदेश जारी किए हैं. सरकार की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक कोरोना ड्यूटी पर लगे अध्यापकों का प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन कराया जाएगा.

सरकार के समक्ष रखी थी वैक्सीनेशन की मांग

इससे पहले शिक्षक संघ ने भी शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखकर सभी अध्यापकों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगवाने को लेकर पत्र लिखा था. इसके बाद शिक्षा निदेशालय ने स्वास्थ्य विभाग को इस बारे में पत्र लिखा था.

sml
फोटो

शुक्रवार शाम को जारी आदेशों के मुताबिक अब प्रदेश भर के अध्यापकों को वैक्सीन लगाई जाएगी. बता दें कि कोरोना की पहली लहर के समय हुए लॉकडाउन के दौरान भी अध्यापकों ने पुलिस की ओर से लगाए गए नाकों में रजिस्ट्रेशन के लिए ड्यूटी दी थी.

इन्हें भी लगेगा कोरोना का टीका

प्रदेश में कोरोना ड्यूटी पर लगे अध्यापकों के अलावा एचआरटीसी बस ड्राइवर-कंडक्टर, पेट्रोल पंप ऑपरेटर, सरकारी डिपो संचालक, बैंक और वित्तीय सेवाओं से जुड़े लोग, केमिस्ट, लोक मित्र केंद्र के स्टाफ, चाइल्ड केयर के कर्मचारी और फार्मा इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच 15 मई को होगी जयराम कैबिनेट की बैठक, कर्फ्यू बढ़ाने पर हो सकता है फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.