ETV Bharat / state

मतदान से भारतीय संविधान को मिल सकती है सही दिशा, छात्रों ने जाना निष्पक्ष व निर्भीक वोट का महत्व - कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र

हिमाचल प्रदेश में 19 मई को लोकसभा की चार संसदीय सीटों के लिए चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर जगह-जगह जागरुकता कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है.

स्वीप के तहत आयोजित कार्यक्रम
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 5:22 AM IST

Updated : Apr 21, 2019, 3:48 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के एक स्कूल में स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छात्रों को मतदान के महत्व की विस्तृत जानकारी दी गई.

स्वीप गतिविधियों के तहत कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के ट्रिनिटी अंतरराष्ट्रीय स्कूल फागू में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल हुए नोडल अधिकारी दिलीप वर्मा, ताराचंद ठाकुर और चन्द्र शर्मा ने छात्रों को मतदान की महत्वता की जानकारी दी. उन्होंने छात्रों को बताया कि कैसे मतदान से भारतीय संविधान को सही दिशा मिल सकती है.

Sweep Awareness program for students
कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र

कार्यक्रम में छात्रों को बताया गया कि निष्पक्ष व निर्भीक मतदान समाज और देश के लिए महत्वपूर्ण है. इस अवसर पर स्कूल में प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन और पोस्टर बनाने पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें स्कूल के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

Sweep Awareness program for students
कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र

नोडल अधिकारी ने विद्यार्थियों, गैर शिक्षक कर्मचारियों व अध्यापकों से अपील की कि वे अपने अभिभावकों व स्थानीय लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें. उन्होंने वोटर्स से लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में 19 मई को मतदान केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज करने की अपील की.

Sweep Awareness program for students
स्वीप के तहत आयोजित कार्यक्रम

कार्यक्रम में नोडल अधिकारी ने छात्रों को ईवीएम व वीवीपैट की विभिन्न बारीकियों से भी अवगत करवाया. साथ ही छात्रों को जानकारी दी गई कि दिव्यांगजनों के मतदान के लिए भी विशेष प्रबंध निर्वाचन आयोग द्वारा किए गए हैं. उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने परिजनों से जानकारी साझा कर लोगों को जागरूक करें ताकि इस लोकसभा चुनाव में एक भी मतदाता मतदान करने से न चूके.

शिमला: राजधानी शिमला में कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के एक स्कूल में स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छात्रों को मतदान के महत्व की विस्तृत जानकारी दी गई.

स्वीप गतिविधियों के तहत कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के ट्रिनिटी अंतरराष्ट्रीय स्कूल फागू में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल हुए नोडल अधिकारी दिलीप वर्मा, ताराचंद ठाकुर और चन्द्र शर्मा ने छात्रों को मतदान की महत्वता की जानकारी दी. उन्होंने छात्रों को बताया कि कैसे मतदान से भारतीय संविधान को सही दिशा मिल सकती है.

Sweep Awareness program for students
कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र

कार्यक्रम में छात्रों को बताया गया कि निष्पक्ष व निर्भीक मतदान समाज और देश के लिए महत्वपूर्ण है. इस अवसर पर स्कूल में प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन और पोस्टर बनाने पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें स्कूल के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

Sweep Awareness program for students
कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र

नोडल अधिकारी ने विद्यार्थियों, गैर शिक्षक कर्मचारियों व अध्यापकों से अपील की कि वे अपने अभिभावकों व स्थानीय लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें. उन्होंने वोटर्स से लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में 19 मई को मतदान केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज करने की अपील की.

Sweep Awareness program for students
स्वीप के तहत आयोजित कार्यक्रम

कार्यक्रम में नोडल अधिकारी ने छात्रों को ईवीएम व वीवीपैट की विभिन्न बारीकियों से भी अवगत करवाया. साथ ही छात्रों को जानकारी दी गई कि दिव्यांगजनों के मतदान के लिए भी विशेष प्रबंध निर्वाचन आयोग द्वारा किए गए हैं. उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने परिजनों से जानकारी साझा कर लोगों को जागरूक करें ताकि इस लोकसभा चुनाव में एक भी मतदाता मतदान करने से न चूके.


शिमला
62-कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) गतिविधियों के तहत ट्रिनिटी अंतरराष्ट्रीय स्कूल फागू में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नोडल अधिकारी दिलीप वर्मा, ताराचंद ठाकुर व चन्द्र शर्मा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान से ही भारतीय लोकतंत्र को सही दिशा मिल सकती है। 
इस अवसर पर स्कूल में प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन व पोस्टर बनाने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नोडल अधिकारी ने विद्यार्थियों, गैर शिक्षक कर्मचारियों व अध्यापकों से अपील की कि वे अपनेे अभिभावकों व स्थानीय लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें और उन्हें मतदान केंद्र पर अवश्य अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं। 
नोडल अधिकारी ने विद्यार्थियों को ईवीएम एवं वीवीपैट की विभिन्न बारीकियों से अवगत करवाया तथा बताया कि दिव्यांगजनों के मतदान के लिए भी विशेष प्रबंध निर्वाचन आयोग द्वारा किए गए हैं। 
.0.

Last Updated : Apr 21, 2019, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.