ETV Bharat / state

भाजपा वायरल ऑडियो मामला: निलंबित महिला मोर्चा की दो पदाधिकारियों की वापसी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कुछ समय पहले निलंबित की गई भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों शीतल व्यास और डॉ. अर्चना की प्राथमिक सदस्यता फिर से (Suspended leaders return to BJP) बहाल कर दी है. दरअसल, एक वायरल ऑडियो (BJP Viral Audio Case) में दोनों पदाधिकारी एक-दूसरे को लेकर तीखी बातें बोलती सुनाई दे रही थीं. इसी दौरान पद हासिल करने के लिए चार लाख रुपए देने की भी बात कही गई थी.

BJP Viral Audio Case
भाजपा वायरल ऑडियो मामला
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 4:33 PM IST

शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कुछ समय पहले निलंबित की गई भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों शीतल व्यास और डॉ. अर्चना की प्राथमिक सदस्यता फिर से (Suspended leaders return to BJP) बहाल कर दी है. दरअसल, एक वायरल ऑडियो (BJP Viral Audio Case) में दोनों पदाधिकारी एक-दूसरे को लेकर तीखी बातें बोलती सुनाई दे रही थीं. इसी दौरान पद हासिल करने के लिए चार लाख रुपए देने की भी बात कही गई थी. हिमाचल प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की दो पदाधिकारियों के बीच बयानबाजी के वायरल ऑडियो पर भाजपा ने उस समय कार्रवाई की थी.

प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने महिला मोर्चा की महामंत्री शीतल व्यास और मोर्चा की आईटी प्रभारी डॉ. अर्चना की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी थी. दोनों को मोर्चा के दायित्वों से भी हटा दिया था. बता दें कि महिला मोर्चा के पदाधिकारियों के बीच घमासान और वायरल हुए ऑडियो के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने महिला मोर्चा अध्यक्ष से रिपोर्ट भी तलब की थी. पार्टी में पद के लिए पैसे देने का वायरल ऑडियो सामने आने पर भाजपा की बदनामी शुरू हो गई थी. यही कारण है कि पार्टी ने आनन फानन में जांच कर कार्रवाई की थी.

शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कुछ समय पहले निलंबित की गई भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों शीतल व्यास और डॉ. अर्चना की प्राथमिक सदस्यता फिर से (Suspended leaders return to BJP) बहाल कर दी है. दरअसल, एक वायरल ऑडियो (BJP Viral Audio Case) में दोनों पदाधिकारी एक-दूसरे को लेकर तीखी बातें बोलती सुनाई दे रही थीं. इसी दौरान पद हासिल करने के लिए चार लाख रुपए देने की भी बात कही गई थी. हिमाचल प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की दो पदाधिकारियों के बीच बयानबाजी के वायरल ऑडियो पर भाजपा ने उस समय कार्रवाई की थी.

प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने महिला मोर्चा की महामंत्री शीतल व्यास और मोर्चा की आईटी प्रभारी डॉ. अर्चना की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी थी. दोनों को मोर्चा के दायित्वों से भी हटा दिया था. बता दें कि महिला मोर्चा के पदाधिकारियों के बीच घमासान और वायरल हुए ऑडियो के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने महिला मोर्चा अध्यक्ष से रिपोर्ट भी तलब की थी. पार्टी में पद के लिए पैसे देने का वायरल ऑडियो सामने आने पर भाजपा की बदनामी शुरू हो गई थी. यही कारण है कि पार्टी ने आनन फानन में जांच कर कार्रवाई की थी.

ये भी पढ़ें :Ambulance Workers Strike in shimla: 'कोरोना काल में बखूबी दी सेवाएं, लेकिन अब होना पड़ रहा बेरोजगार, कुछ तो रहम करो सरकार'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.