ETV Bharat / state

शिमला में दिशा बैठक, 28 विभागों ने दिया सांसद कश्यप को फीडबैक - Kashyap took a meeting in Shimla

सांसद सुरेश कश्यप ने शिमला जिले में केंद्रीय योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश जारी किए. सोमवार को शिमला के बचत भवन (Meeting in Bachat Bhawan Shimla)में दिशा बैठक का (Disha meeting organized in Shimla)आयोजन किया गया.इस दौरान 28 विभागों के अधिकारियों ने फीडबैक सुरेश कश्यप के समक्ष रखा.

Suresh Kashyap took Disha meeting in Shimla
शिमला में दिशा बैठक
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 3:39 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 4:29 PM IST

शिमला: सांसद सुरेश कश्यप ने शिमला जिले में केंद्रीय योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश जारी किए. सोमवार को शिमला के बचत भवन (Meeting in Bachat Bhawan Shimla)में दिशा बैठक का (Disha meeting organized in Shimla)आयोजन किया गया ,जिसमें सीपीआई एम विधायक राकेश सिंघा, शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी, नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली, जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका भुटुंगरु, नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में कुल 28 महकमों की समीक्षा की गई.


सभी अधिकारियों ने कार्यो का फीडबैक सुरेश कश्यप के समक्ष रखा (Kashyap took a meeting in Shimla)जिसमें, कृषि विभाग ने बताया की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में 147 लाभार्थियों, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में 770 लाभार्थियों को लाभ दिया गया, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 518 लाभार्थियों को 558991 रुपए का क्लेम दिया गया. वहीं, नगर निगम के आयुक्त ने शिमला स्मार्ट सिटी के तहत अब तक हुए कार्यो को लेकर फीडबैक देते हुए कहा कि शिमला स्मार्ट सिटी के तहत 315 करोड़ प्राप्त हुआ था और 213 खर्च हो चुके.

वीडियो

अभी तक कुल 34 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके. सुरेश कश्यप ने स्मार्ट सिटी एक डिटेल रिपोर्ट मांगी और इस विषय पर जल्द अलग से बैठक आयोजित होगी, जिसमें कई विषयों पर चर्चा होगी. साथ ही सांसद ने जल्द स्मार्ट सिटी के कार्यो का निरीक्षण करने की बात भी कही. साथ ही कार्यो को गति देने के निर्देश दिए.
नगर निगम शिमला गरीबों को घर बनाने का काम करती है. सुरेश कश्यप ने पूछा की 2016-17 के अंतर्गत 42 में से अभी तक 32 घर बने. 10 क्यों नहीं बन पाए.
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मा निर्भर निधि के अंतर्गत 305 लाभार्थियों को 10 हजार की राशि स्वीकृत की गई. सुरेश कश्यप ने कहा की आगामी समय में इस निधि को बढ़ाया जाएगा.
इसके अलावा नगर निगम शिमला के अधिकारियों ने बताया की एजेपीएल के अंतर्गत गिरी के प्रोजेक्ट को हाई राइज में परिवर्तित किया जाएगा ओर 24 घंटे पानी मिलने के लक्ष्य से संजौली में पायलट प्रोजेक्ट चलेगा ओर साथ ही नाभा, बालूगंज में एक लाख कैपेसिटी वाला वाटर टैंक बनाया जाएगा. बैठक में शिमला में आ रहे भारी बिलों का मामला गरमाया, सदस्यों ने बताया की कई लोगों के 10 हजार से ज्यादा बिल आ रहे. सुरेश कश्यप ने इस समस्या को गंभीरता से लेने के आदेश दिए. एमपी लैड की समीक्षा में भी सुरेश कश्यप ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी. 15वीं लोकसभा के 5 और 16वीं लोक सभा के 103 काम अभी तक पूरे नहीं हुए है , अगर काम पूरे नहीं हुए तो पैसा वापस करना चाहिए.

हिमाचल पीडब्ल्यूडी ने बताया की शिमला में 2730.43 किलोमीटर की सड़क पक्की बन चुकी है, सीआरएफ के 4 प्रोजेक्ट चल रहे ,जिसमें कॉम्बरमेर नाला प्रोजेक्ट पर अभी तक काम नही चल पाया और चौपाल स्पैन ब्रिज का प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है. सुरेश कश्यप ने बताया की दिशा बैठक में जिले के सभी सरकार के महकमों का रिव्यू किया गया, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजन और जल जीवन मिशन के अंतर्गत अच्छा काम हो रहा है, हर घर नल योजना में हिमाचल देश भर में नंबर वन चल रहा और जल्द प्रदेश में इस योजना का टारगेट पूरा होगा. उन्होंने कहा की कोरोना के समय भी सरकार ने अच्छा काम किया और विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी. उन्होंने पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट से आग्रह किया की जल्द की सड़क टेरिंग का समय आने वाला है, इस समय क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें : Kullu Police caught charas: पुलिस ने बजौरा में 4.15 KG चरस के साथ नेपाली व्यक्ति को किया गिरफ्तार

शिमला: सांसद सुरेश कश्यप ने शिमला जिले में केंद्रीय योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश जारी किए. सोमवार को शिमला के बचत भवन (Meeting in Bachat Bhawan Shimla)में दिशा बैठक का (Disha meeting organized in Shimla)आयोजन किया गया ,जिसमें सीपीआई एम विधायक राकेश सिंघा, शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी, नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली, जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका भुटुंगरु, नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में कुल 28 महकमों की समीक्षा की गई.


सभी अधिकारियों ने कार्यो का फीडबैक सुरेश कश्यप के समक्ष रखा (Kashyap took a meeting in Shimla)जिसमें, कृषि विभाग ने बताया की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में 147 लाभार्थियों, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में 770 लाभार्थियों को लाभ दिया गया, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 518 लाभार्थियों को 558991 रुपए का क्लेम दिया गया. वहीं, नगर निगम के आयुक्त ने शिमला स्मार्ट सिटी के तहत अब तक हुए कार्यो को लेकर फीडबैक देते हुए कहा कि शिमला स्मार्ट सिटी के तहत 315 करोड़ प्राप्त हुआ था और 213 खर्च हो चुके.

वीडियो

अभी तक कुल 34 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके. सुरेश कश्यप ने स्मार्ट सिटी एक डिटेल रिपोर्ट मांगी और इस विषय पर जल्द अलग से बैठक आयोजित होगी, जिसमें कई विषयों पर चर्चा होगी. साथ ही सांसद ने जल्द स्मार्ट सिटी के कार्यो का निरीक्षण करने की बात भी कही. साथ ही कार्यो को गति देने के निर्देश दिए.
नगर निगम शिमला गरीबों को घर बनाने का काम करती है. सुरेश कश्यप ने पूछा की 2016-17 के अंतर्गत 42 में से अभी तक 32 घर बने. 10 क्यों नहीं बन पाए.
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मा निर्भर निधि के अंतर्गत 305 लाभार्थियों को 10 हजार की राशि स्वीकृत की गई. सुरेश कश्यप ने कहा की आगामी समय में इस निधि को बढ़ाया जाएगा.
इसके अलावा नगर निगम शिमला के अधिकारियों ने बताया की एजेपीएल के अंतर्गत गिरी के प्रोजेक्ट को हाई राइज में परिवर्तित किया जाएगा ओर 24 घंटे पानी मिलने के लक्ष्य से संजौली में पायलट प्रोजेक्ट चलेगा ओर साथ ही नाभा, बालूगंज में एक लाख कैपेसिटी वाला वाटर टैंक बनाया जाएगा. बैठक में शिमला में आ रहे भारी बिलों का मामला गरमाया, सदस्यों ने बताया की कई लोगों के 10 हजार से ज्यादा बिल आ रहे. सुरेश कश्यप ने इस समस्या को गंभीरता से लेने के आदेश दिए. एमपी लैड की समीक्षा में भी सुरेश कश्यप ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी. 15वीं लोकसभा के 5 और 16वीं लोक सभा के 103 काम अभी तक पूरे नहीं हुए है , अगर काम पूरे नहीं हुए तो पैसा वापस करना चाहिए.

हिमाचल पीडब्ल्यूडी ने बताया की शिमला में 2730.43 किलोमीटर की सड़क पक्की बन चुकी है, सीआरएफ के 4 प्रोजेक्ट चल रहे ,जिसमें कॉम्बरमेर नाला प्रोजेक्ट पर अभी तक काम नही चल पाया और चौपाल स्पैन ब्रिज का प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है. सुरेश कश्यप ने बताया की दिशा बैठक में जिले के सभी सरकार के महकमों का रिव्यू किया गया, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजन और जल जीवन मिशन के अंतर्गत अच्छा काम हो रहा है, हर घर नल योजना में हिमाचल देश भर में नंबर वन चल रहा और जल्द प्रदेश में इस योजना का टारगेट पूरा होगा. उन्होंने कहा की कोरोना के समय भी सरकार ने अच्छा काम किया और विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी. उन्होंने पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट से आग्रह किया की जल्द की सड़क टेरिंग का समय आने वाला है, इस समय क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें : Kullu Police caught charas: पुलिस ने बजौरा में 4.15 KG चरस के साथ नेपाली व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Last Updated : Feb 21, 2022, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.