शिमलाः राजधानी में कड़ाके की सर्दी में जरूरतमंद लोगों को गरम कपड़े मुहैया करवाने का बीड़ा सुनील उपाध्याय ट्रस्ट ने उठाया है और शहर में लोगों के घरों से कपड़े एकत्रित कर जरूरतमंदों को वितरित किए जा रहे हैं.
रविवार को सुनील उपाध्याय ट्रस्ट के सदस्यों ने शिमला के आईजीएमसी के समीप प्रवासी मजदूरों और लांगवुड में जरूरतमंदों को कपड़े वितरित करने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गर्म कपड़ों के साथ कंबल भी लोगों को दिए. ट्रस्ट नए साल से शहर भर में जा कर जरूरतमंद लोगों को कपड़े वितरित कर रहा है. साथ ही अन्य लोगों से भी इस कार्य में आगे आने की अपील कर रहे हैं.
सुनील उपाध्याय ट्रस्ट के सह सचिव ने कहा
सुनील उपाध्याय ट्रस्ट के सह सचिव नितिन व्यास ने कहा कि शहर में जगह जगह ट्रस्ट द्वारा वस्त्र बैंक लगाए गए थे. शहर के लोगों ने काफी सहयोग दिया और घरों में पड़े गर्म कपड़े कंबल वस्त्र बैंक में जमा करवाएं. जिसके बाद इन कपड़ों को धोकर जरूरतमंदों में वितरित किया जा रहा है.
शहर के इन स्थानों पर वितरित किए गए कपड़े
शहर के बालूगंज, समरहिल, कुसुमटी, संजौली, छोटा शिमला में अब तक कपड़े वितरित किए गए हैं और आज लांगवुड, आइजीएमसी में प्रवासी मजदूरों और उनके बच्चों को गर्म कपड़े दिए गए. उनका कहना कि इस कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़े दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शहरवासियों ने काफी सहयोग दिया है और काफी तादात में उनके पास कपड़े एकत्रित हुए हैं. यह कपड़े वितरित करने का कार्यक्रम शहर में जारी रहेगा.
गरीब बच्चों को किताबें भी मुहैया करवा रहा ट्रस्ट
बता दें सुनील उपाध्याय ट्रस्ट हर साल सर्दियों में शहर भर में जगह-जगह वस्त्र बैंक लगाते हैं और लोगों में से घरों में पड़े पुराने कपड़ों को एकत्रित करते हैं. जिसके बाद इन कपड़ो को जरूरतमंद लोगों में वितरित किए जाते हैं इसके अलावा ट्रस्ट गरीब बच्चों को किताबे भी मुहैया करवा रहा है.