ETV Bharat / state

आज 1:30 बजे शपथ लेंगे सुखविंदर सुक्खू और अग्निहोत्री, समारोह के लिए प्रियंका-राहुल भी आएंगे शिमला - कल शपथ लेंगे सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के आलाकमान ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री बनाने का लिया फैसला. आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और उनके साथ मुकेश अग्निहोत्री भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह शिमला के रिज मैदान पर होगा.

Himachal new cm
कांग्रेस विधायक दल की बैठक.
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 9:24 PM IST

Updated : Dec 11, 2022, 9:23 AM IST

वीडियो.

शिमला: कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे और मुकेश अग्निहोत्री को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी मिली है. आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर सुखविंदर सुक्खू मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह शिमला के रिज मैदान पर होगा. इसके साथ ही, भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रतिभा सिंह और मनोनीत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यपाल से मुलाकात की. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि आज शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे. बता दें कि राज्य में पहली बार डिप्टी सीएम बनाया जाएगा.

सुक्खू ने पार्टी और जनता को दिया धन्यवाद: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, 'मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और प्रदेश की जनता का शुक्रगुजार हूं. हमने हिमाचल प्रदेश की जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करना मेरी जिम्मेदारी है. राज्य के विकास के लिए हमें काम करना है.' उन्होंने कहा, 'डिप्टी सीएम के रूप में चुने गए मुकेश अग्निहोत्री और मैं एक टीम के रूप में काम करेंगे. मैंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में की थी. कांग्रेस पार्टी ने मेरे लिए जो किया है उसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा.'

सुक्खू मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री डिप्टी सीएम होंगे: भूपेश बघेल ने बताया कि हाईकमान ने आज सुखविंदर सिंह सुक्खू को कांग्रेस विधायक दल के नेता यानी मुख्यमंत्री के रूप में चयन किया है और उपमुख्यमंत्री के रूप में मुकेश अग्निहोत्री को चुना है. कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि सर्वसम्मति से सारे विधायकों ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को विधायक दल का नेता चुना है. आज उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. उपमुख्यमंत्री के रूप में मुकेश अग्निहोत्री को चुना गया है. ये आलाकमान का निर्णय है.

काफी रोचक है सुक्खू का सियासी सफर: क्लास के सीआर से लेकर मुख्यमंत्री के पद की रेस तक कांग्रेसी दिग्गज सुखविंदर सिंह सुक्खू का राजनीतिक सफर बेहद रोचक रहा है. नगर निगम शिमला से बतौर पार्षद चुनावी राजनीति की शुरुआत करने वाले सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में चल रहे हैं. नादौन से कांग्रेसी विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से स्नातकोत्तर और एलएलबी की पढ़ाई की है.(Sukhwinder Singh in Himachal CM race)

1988 से 1995 तक एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष: 1988 से 1995 तक एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष बने. 1995 में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बने. 1998 से 2008 तक युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे और इस दौरान दो दफा विधानसभा चुनाव भी लड़ा हालांकि, इससे पहले नगर निगम शिमला के दो बार चुने हुए पार्षद बने. 2003, 2007 और 2017 में नादौन विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने.(Sukhwinder Singh started politics from NSUI)

2008 में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव बने: 2008 में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव बने और 8 जनवरी 2013 से 10 जनवरी 2019 तक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे. अप्रैल 2022 में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं टिकट वितरण कमेटी के सदस्य बने. वर्तमान में सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल में कांग्रेस के बड़े नेताओं की सूची में सबसे आगे शुमार हैं. विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जीत हासिल करने के बाद वह मुख्यमंत्री की दौड़ में हैं.

2012 में हुई थी हार: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने साल 2003 में पहली दफा विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इस बार लगातार पांचवीं बार उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और चौथी बार यहां से विधायक चुने गए. भाजपा के प्रत्याशी विजय अग्रिहोत्री भाजपा को इस बार 32779 मत प्राप्त हुए ,जबकि जीत हासिल करते हुए सुखविंद्र ने 36142 वोट हासिल किए. 3363 मतों के अंतर के साथ उन्होंने अपने करियर की यह दूसरी बड़ी जीत हासिल की, इससे पहले 2007 में उन्होंने 4585 जीत हासिल की थी.

नारायण चंद पराशर के बाद सुक्खू का रहा है दबदबा: साल 1998 तक इस सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नारायण चंद पराशर ने चुनाव लड़ा ,लेकिन उनके बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू का ही इस सीट पर बोलबाला देखने को मिला. साल 1998 के बाद हुए चार चुनावों में से तीन में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जीत हासिल की, जबकि एक दफा भाजपा प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री ने यहां पर चुनावी रण को फतह किया.साल 1998 में भाजपा के प्रत्याशी बाबूराम मंडयाल ने 16917 वोट हासिल कर 580 मत के अंतर से जीत हासिल की थी ,जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी नारायण चंद पराशर को 16337 मत प्राप्त हुए थे.

2003 में सुखविंदर सिंह सुक्खू 4585 मतों से जीते: साल 2003 में कांग्रेस के प्रत्याशी सुखविंदर सिंह सुक्खु ने 14379 मत लेकर यहां पर 4585 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. आजाद प्रत्याशी प्रभात चंद ने इस चुनाव में 9794 मत हासिल किए थे ,जबकि भाजपा के प्रत्याशी बाबू राम मंडयाल 8657 मतों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे. आजाद प्रत्याशी रघुवीर सिंह ने इस चुनाव 8313 मत लेकर चौथा स्थान हासिल किया था.

586 वोटों से जीत हासिल की: साल 2007 में कांग्रेसी प्रत्याशी सुखविंदर सिंह सुक्खु ने 17727 मत लेकर जीत हासिल की थी. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री को 17141 मत प्राप्त हुए थे. बीएसपी के प्रत्याशी प्रभात चौधरी ने 10401 मत हासिल किए. महज 586 के अंतर से सुक्खू ने इस चुनाव में जीत हासिल की. 6 प्रत्याशी इस चुनाव में थे. कुल 45985 मत पोल हुए थे. कुल 65391 मतदाता थे.

सीधे मुकाबले में जीत गए थे विजय अग्निहोत्री: साल 2012 में भाजपा प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री ने 31305 मत लेकर 6750 मत के अंतर के साथ जीत हासिल की थी. कांग्रेस प्रत्याशी सुक्खू को 24555 मत प्राप्त हुए थे. एचएलपी पार्टी के प्रत्याशी बाबू राम मंडयाल को इस चुनाव में 1090 मत प्राप्त हुए थे.

2017 में जीत का अंतर महज 2349: साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 30980 मत लेकर 2349 के अंतर के साथ जीत हासिल की थी. यहां पर भाजपा प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री को कुल 28631 मत प्राप्त हुए थे. आजाद प्रत्याशी लेखराज लेखा ने इस चुनाव 1875 मत लेकर हार जीत के फासले में अहम भूमिका निभाई थी.

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री: 5वीं बार विधायक: मुकेश अग्निहोत्री कांग्रेस 5वीं बार विधायक बने हैं. साल 2003 में कांग्रेस के टिकट पर संतोषगढ़ विधानसभा क्षेत्र (अब हरोली) से पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. साल इसके बाद मुकेश अग्निहोत्री ने साल 2007, 2012, 2017 में भी चुनाव जीता है. इस तरह वो ऊना जिले की हरोली सीट से लगातार पांचवी बार विधायक बने हैं. मुकेश अग्निहोत्री की छवि तेज तर्रार नेता की रही है.

हिमाचल विधानसभा में नेता विपक्ष- मुकेश अग्निहोत्री 13वीं विधानसभा यानी साल 2017 से 2022 तक विधानसभा में नेता विपक्ष की भूमिका निभा चुके हैं. ये वही भूमिका है जिसे कांग्रेस की ओर से वीरभद्र से भी निभाया लेकिन 2017 में वीरभद्र सिंह के विधानसभा में रहते हुए मुकेश अग्निहोत्री को नेता विपक्ष बनाया गया. इसके पीछ भले वीरभद्र सिंह की उम्र का हवाला दिया गया लेकिन मुकेश अग्निहोत्री की छवि और उनके अनुभव के कारण उन्हें ये मौका मिला था.

वीरभद्र सरकार में मंत्री- मुकेश अग्निहोत्री के पास सरकार का अनुभव भी है. वो पूर्व की कांग्रेस सरकार में उद्योग, श्रम व रोजगार, संसदीय मामले और सूचना एवं जनसंपर्क जैसे विभागों के मंत्री रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले पत्रकार रहे मुकेश अग्निहोत्री अच्छे वक्ता हैं.

बीजेपी सरकार को घेरते रहे- 13वीं विधानसभा में नेता विपक्ष रहे मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार को सदन से लेकर सड़क तक हर मोर्चे पर घेरा. इस बार मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी को भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, कर्ज, पुलिस भर्ती पेपर लीक जैसे मुद्दों पर घेरत रहे. विधायक बनने से पहले मुकेश अग्निहोत्री प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और मीडिया सेल के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के नए सीएम होंगे सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस विधायक दल में फैसला

ये भी पढ़ें- हमीरपुर जिले को फिर मिली 'सरदारी', धूमल के बाद सुक्खू बनेंगे मुख्यमंत्री

वीडियो.

शिमला: कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे और मुकेश अग्निहोत्री को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी मिली है. आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर सुखविंदर सुक्खू मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह शिमला के रिज मैदान पर होगा. इसके साथ ही, भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रतिभा सिंह और मनोनीत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यपाल से मुलाकात की. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि आज शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे. बता दें कि राज्य में पहली बार डिप्टी सीएम बनाया जाएगा.

सुक्खू ने पार्टी और जनता को दिया धन्यवाद: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, 'मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और प्रदेश की जनता का शुक्रगुजार हूं. हमने हिमाचल प्रदेश की जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करना मेरी जिम्मेदारी है. राज्य के विकास के लिए हमें काम करना है.' उन्होंने कहा, 'डिप्टी सीएम के रूप में चुने गए मुकेश अग्निहोत्री और मैं एक टीम के रूप में काम करेंगे. मैंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में की थी. कांग्रेस पार्टी ने मेरे लिए जो किया है उसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा.'

सुक्खू मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री डिप्टी सीएम होंगे: भूपेश बघेल ने बताया कि हाईकमान ने आज सुखविंदर सिंह सुक्खू को कांग्रेस विधायक दल के नेता यानी मुख्यमंत्री के रूप में चयन किया है और उपमुख्यमंत्री के रूप में मुकेश अग्निहोत्री को चुना है. कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि सर्वसम्मति से सारे विधायकों ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को विधायक दल का नेता चुना है. आज उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. उपमुख्यमंत्री के रूप में मुकेश अग्निहोत्री को चुना गया है. ये आलाकमान का निर्णय है.

काफी रोचक है सुक्खू का सियासी सफर: क्लास के सीआर से लेकर मुख्यमंत्री के पद की रेस तक कांग्रेसी दिग्गज सुखविंदर सिंह सुक्खू का राजनीतिक सफर बेहद रोचक रहा है. नगर निगम शिमला से बतौर पार्षद चुनावी राजनीति की शुरुआत करने वाले सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में चल रहे हैं. नादौन से कांग्रेसी विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से स्नातकोत्तर और एलएलबी की पढ़ाई की है.(Sukhwinder Singh in Himachal CM race)

1988 से 1995 तक एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष: 1988 से 1995 तक एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष बने. 1995 में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बने. 1998 से 2008 तक युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे और इस दौरान दो दफा विधानसभा चुनाव भी लड़ा हालांकि, इससे पहले नगर निगम शिमला के दो बार चुने हुए पार्षद बने. 2003, 2007 और 2017 में नादौन विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने.(Sukhwinder Singh started politics from NSUI)

2008 में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव बने: 2008 में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव बने और 8 जनवरी 2013 से 10 जनवरी 2019 तक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे. अप्रैल 2022 में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं टिकट वितरण कमेटी के सदस्य बने. वर्तमान में सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल में कांग्रेस के बड़े नेताओं की सूची में सबसे आगे शुमार हैं. विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जीत हासिल करने के बाद वह मुख्यमंत्री की दौड़ में हैं.

2012 में हुई थी हार: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने साल 2003 में पहली दफा विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इस बार लगातार पांचवीं बार उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और चौथी बार यहां से विधायक चुने गए. भाजपा के प्रत्याशी विजय अग्रिहोत्री भाजपा को इस बार 32779 मत प्राप्त हुए ,जबकि जीत हासिल करते हुए सुखविंद्र ने 36142 वोट हासिल किए. 3363 मतों के अंतर के साथ उन्होंने अपने करियर की यह दूसरी बड़ी जीत हासिल की, इससे पहले 2007 में उन्होंने 4585 जीत हासिल की थी.

नारायण चंद पराशर के बाद सुक्खू का रहा है दबदबा: साल 1998 तक इस सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नारायण चंद पराशर ने चुनाव लड़ा ,लेकिन उनके बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू का ही इस सीट पर बोलबाला देखने को मिला. साल 1998 के बाद हुए चार चुनावों में से तीन में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जीत हासिल की, जबकि एक दफा भाजपा प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री ने यहां पर चुनावी रण को फतह किया.साल 1998 में भाजपा के प्रत्याशी बाबूराम मंडयाल ने 16917 वोट हासिल कर 580 मत के अंतर से जीत हासिल की थी ,जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी नारायण चंद पराशर को 16337 मत प्राप्त हुए थे.

2003 में सुखविंदर सिंह सुक्खू 4585 मतों से जीते: साल 2003 में कांग्रेस के प्रत्याशी सुखविंदर सिंह सुक्खु ने 14379 मत लेकर यहां पर 4585 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. आजाद प्रत्याशी प्रभात चंद ने इस चुनाव में 9794 मत हासिल किए थे ,जबकि भाजपा के प्रत्याशी बाबू राम मंडयाल 8657 मतों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे. आजाद प्रत्याशी रघुवीर सिंह ने इस चुनाव 8313 मत लेकर चौथा स्थान हासिल किया था.

586 वोटों से जीत हासिल की: साल 2007 में कांग्रेसी प्रत्याशी सुखविंदर सिंह सुक्खु ने 17727 मत लेकर जीत हासिल की थी. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री को 17141 मत प्राप्त हुए थे. बीएसपी के प्रत्याशी प्रभात चौधरी ने 10401 मत हासिल किए. महज 586 के अंतर से सुक्खू ने इस चुनाव में जीत हासिल की. 6 प्रत्याशी इस चुनाव में थे. कुल 45985 मत पोल हुए थे. कुल 65391 मतदाता थे.

सीधे मुकाबले में जीत गए थे विजय अग्निहोत्री: साल 2012 में भाजपा प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री ने 31305 मत लेकर 6750 मत के अंतर के साथ जीत हासिल की थी. कांग्रेस प्रत्याशी सुक्खू को 24555 मत प्राप्त हुए थे. एचएलपी पार्टी के प्रत्याशी बाबू राम मंडयाल को इस चुनाव में 1090 मत प्राप्त हुए थे.

2017 में जीत का अंतर महज 2349: साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 30980 मत लेकर 2349 के अंतर के साथ जीत हासिल की थी. यहां पर भाजपा प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री को कुल 28631 मत प्राप्त हुए थे. आजाद प्रत्याशी लेखराज लेखा ने इस चुनाव 1875 मत लेकर हार जीत के फासले में अहम भूमिका निभाई थी.

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री: 5वीं बार विधायक: मुकेश अग्निहोत्री कांग्रेस 5वीं बार विधायक बने हैं. साल 2003 में कांग्रेस के टिकट पर संतोषगढ़ विधानसभा क्षेत्र (अब हरोली) से पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. साल इसके बाद मुकेश अग्निहोत्री ने साल 2007, 2012, 2017 में भी चुनाव जीता है. इस तरह वो ऊना जिले की हरोली सीट से लगातार पांचवी बार विधायक बने हैं. मुकेश अग्निहोत्री की छवि तेज तर्रार नेता की रही है.

हिमाचल विधानसभा में नेता विपक्ष- मुकेश अग्निहोत्री 13वीं विधानसभा यानी साल 2017 से 2022 तक विधानसभा में नेता विपक्ष की भूमिका निभा चुके हैं. ये वही भूमिका है जिसे कांग्रेस की ओर से वीरभद्र से भी निभाया लेकिन 2017 में वीरभद्र सिंह के विधानसभा में रहते हुए मुकेश अग्निहोत्री को नेता विपक्ष बनाया गया. इसके पीछ भले वीरभद्र सिंह की उम्र का हवाला दिया गया लेकिन मुकेश अग्निहोत्री की छवि और उनके अनुभव के कारण उन्हें ये मौका मिला था.

वीरभद्र सरकार में मंत्री- मुकेश अग्निहोत्री के पास सरकार का अनुभव भी है. वो पूर्व की कांग्रेस सरकार में उद्योग, श्रम व रोजगार, संसदीय मामले और सूचना एवं जनसंपर्क जैसे विभागों के मंत्री रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले पत्रकार रहे मुकेश अग्निहोत्री अच्छे वक्ता हैं.

बीजेपी सरकार को घेरते रहे- 13वीं विधानसभा में नेता विपक्ष रहे मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार को सदन से लेकर सड़क तक हर मोर्चे पर घेरा. इस बार मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी को भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, कर्ज, पुलिस भर्ती पेपर लीक जैसे मुद्दों पर घेरत रहे. विधायक बनने से पहले मुकेश अग्निहोत्री प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और मीडिया सेल के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के नए सीएम होंगे सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस विधायक दल में फैसला

ये भी पढ़ें- हमीरपुर जिले को फिर मिली 'सरदारी', धूमल के बाद सुक्खू बनेंगे मुख्यमंत्री

Last Updated : Dec 11, 2022, 9:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.