शिमला: भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की ओर से आयोजित 57वें ‘भारत को जानो कार्यक्रम’ के अंतर्गत 9 देशों के भारतीय मूल के विद्यार्थियों ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की.
इस अवसर पर, राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है. प्रदेश एक शांति प्रिय राज्य है और यहां के लोग मिलनसार हैं. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय मूल के विद्यार्थियों को प्रदेश व देश की सांस्कृतिक परम्पराओं से अवगत करवाना है. कार्यक्रम के पहले चरण में विद्यार्थियों को ऐतिहासिक स्मारकों, धार्मिक स्थलों, विश्वविद्यालयों और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाता है.
कार्यक्रम के दूसरे चरण में विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश और जाखू मंदिर, हाटू मंदिर, नालदेहरा, कूफरी और तारादेवी मंदिर का भ्रमण किया. 9 देशों सूरीनाम, गयाना, मॉरिशस, म्यांमार, त्रिनीदाद और टोबैगा, फिजी, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और इजरायल के 40 विद्यार्थी शामिल थे.
ये भी पढ़ें: शिमला पहुंचे 9 देशों के 40 NRI छात्र, चायल में चखेगा हिमाचली धाम का स्वाद
मुलाकात के दौरान राजभवन में विद्यार्थियों ने राज्यपाल से बातचीत भी की. विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव निशी कांत, राज्यपाल के सचिव रोकश कंवर और अन्य उच्च अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: नगर परिषद चुनावों के लिए सवेतन अवकाश घोषित, शिमला और सोलन में 17 नवंबर को होगा उपचुनाव