शिमला: राजधानी में बंदरों के हमले से घायल छात्र को दो दिनों बाद भी होश नहीं आया है. घायल रितिक अभी भी पीजीआई में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है. चिकित्सकों का कहना है कि रितिक अभी कोमा में ही है. चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं.
गौरतलब है कि मंगलवार को संजौली स्कूल में 12वी में पढ़ने वाला छात्र रितिक छुट्टी करके घर जा रहा था तभी बंदरों ने उसपर हमला कर दिया जिससे रितिक को धक्का लगा और वह उपर नीचे आइजीएमसी मार्ग पर गिर गया और सिर में चोट आई. लोगों ने उसे आइजीएमसी पहुंचाया जहां उसका इलाज किया उसके बाद उसे पीजीआई रेफर कर दिया था. शिमला में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है और सड़क पर आम आदमियों का चलना मुश्किल हो रहा है आए दिन बंदरों के काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- video: कंडक्टर ने बुजुर्ग महिला से पूछा तुम्हारा किराया कौन देगा, बोली- तेरा बाप, मेरा पति है प्रधान