शिमलाः स्टूडेंट फॉर सेवा (SFS) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)ने रक्तदान मोबाइल एप का विमोचन किया. यह एप्प विमोचन कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से करवाया गया.
इस ऑनलाइन कार्यक्रम में स्टूडेंट फॉर सेवा के प्रांत प्रमुख डॉ. राकेश शर्मा ने इस एप की विशेषताओं की जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल की यह पहली ऐसी एप्प है, जो रक्तदाता और मरीज व उनके अटेंडेंट के बीच सीधा संपर्क स्थापित करेगी. इस मोबाइल एप्प के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थान से रक्त के लिए आवेदन कर सकता है. राकेश शर्मा ने कहा कि कोरोना काल (corona period) में हॉस्पिटल में रक्त की भारी कमी को देखते हुए यह एप्प शुरू किया गया है. यह मोबाइल एप्प इस्तेमाल करने में बेहद आसान है.
रक्तदाता को एप के जरिये किया जा सकेगा संपर्क
प्रदेश में यदि किसी को भी कहीं भी रक्त की आवश्यकता हो तो एसएफएस- (SFS) एचपी (HP) ब्लड डोनेशन मोबाइल एप (blood donation mobile app) के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को अपने या अपने सगे संबंधियों के लिए ब्लड डोनर ढूंढने में सहायता मिलेगी.
यूजीसी सदस्य डॉ.नागेश ठाकुर ने किया एप का विमोचन
इस एप का विमोचन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सदस्य डॉ. नागेश ठाकुर ने किया. इस दौरान उन्होंने आम जनमानस को इस एप्प का उपयोग करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा इससे समाज के जरूरतमंद लोगों को सहूलियत मिलेगी. उन्होंने एप्प की सफलता के लिए स्टूडेंट फॉर सेवा के सभी सदस्य को शुभकामनाएं भी दी.
प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे एप
रक्तदान संबंधी इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा. एप्प डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर (google play store) पर एसएफएस ब्लड डोनेशन सर्च कर एप्प को डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अलावा एप्प की अधिक जानकारी के लिए 9459100099, 9459742576, 88846-03222 पर भी संपर्क किया कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :- IMA पासिंग आउट परेड 2021: भारतीय सेना को मिले 341 कैडेट्स