ETV Bharat / state

श्रीखंड महादेव की यात्रा हुई स्थगित, श्रद्धालुओं से नियमों का पालन करने की अपील - श्रीखंड महादेव

श्रीखंड महादेव की यात्रा इस वर्ष नहीं होगी. श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम आनी चेतन सिंह ने बताया कि इस वर्ष कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते यात्रा पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि कोई भी श्रद्धालु चोरी-छिपे जाने का प्रयास न करें. रास्ते में जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई है.

Srikhand Mahadev
श्रीखंड महादेव
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 8:02 PM IST

रामपुर/शिमला: दुनिया की सबसे दुर्गम यात्राओं में से एक हिमालय की गोद में 18570 फीट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र स्थल श्रीखंड महादेव की यात्रा इस वर्ष नहीं होगी. श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम आनी चेतन सिंह ने बताया कि इस वर्ष कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते यात्रा पर रोक लगा दी गई है. यात्रा से पहले भक्तों के दर्शनों के लिए जून अखाड़ा में निरमंड से माता अंबिका की छड़ी यात्रा निकाली जाती थी, उस पर भी रोक लग गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है. यह यात्रा 15 जुलाई को शुरू होती है,जिसमें देश-विदेश से दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु आते है. उन्होंने सभी लोगों से नियमों के पालन करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि कोई भी श्रद्धालु चोरी-छिपे जाने का प्रयास न करें. रास्ते में जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई है.

बता दें कि हिमालय की गोद में विराजमान श्रीखंड महादेव के दर्शन करना आसान नहीं है. यह जिला कुल्लू के आनी में पड़ता है, लेकिन रामपुर के बाद निरमंड से होकर ही यहां पहुंचा जा सकता है. निरमंड से श्रीखंड यात्रा के लिए 32 किलोमीटर की सीधी चढ़ाई है. यहां पहुंचने के लिए पैदल जाना पड़ता है. दुनिया की सबसे मुश्किल धार्मिक यात्राओं में से एक होने के बाद भी श्रीखंड यात्रा के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं.

  • अमरनाथ यात्रा से भी कठिन श्रीखंड महादेव की यात्रा
    कैलाश मानसरोवर की यात्रा सबसे कठिन धार्मिक यात्रा मानी जाती है. उसके बाद भारत में अमरनाथ यात्रा को सबसे मुश्किल माना जाता है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के श्रीखंड महादेव की यात्रा अमरनाथ यात्रा से ज्यादा कठिन है. अमरनाथ यात्रा में लोगों को करीब 14000 फीट की चढ़ाई पर जाना पड़ता है. वहीं, श्रीखंड महादेव के दर्शनों के लिए भक्तों को 18,570 फीट की ऊंचाई पर चढ़ना पड़ता है और यहां पहुंचने का रास्ता भी बेहद मुश्किल है.
  • भस्मासुर के किया था भस्म
    श्रीखंड महादेव की पौराणिक मान्यता है कि भस्मासुर राक्षस ने अपनी तपस्या से शिव से वरदान मांगा था कि वह जिस पर भी अपना हाथ रखेगा वह भस्म हो जाएगा. राक्षस भाव से उसने माता पार्वती से शादी करने की ठान ली और भस्मापुर ने भगवान शिव के ऊपर हाथ रखकर उन्हें भस्म करना चाहा, लेकिन भगवान विष्णु ने माता पार्वती का रूप धारण किया और भस्मासुर को अपने साथ नृत्य करने के लिए राजी किया. नृत्य के दौरान भस्मासुर ने अपने सिर पर हाथ रख लिया और वह खुद ही भस्म हो गया. इसके चलते आज भी वहां की मिट्टी व पानी दूर से लाल दिखाई देते हैं.
  • श्रद्धालुओं का होता है मेडिकल चेकअप

श्रीखंड जाने के लिए सभी यात्रियों का पंजीकरण किया जाता है. मेडिकल चेकअप के बाद ही श्रद्धालुओं को यात्रा करने की अनुमति दी जाती है. यात्रा के दौरान रास्ते में बचाव दल और मेडिकल टीमें हर समय तैनात रहती है. पंजीकरण के बगैर किसी भी श्रद्धालु को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाती है.

  • रास्तों में नहीं चल सकते खच्चर
    अमरनाथ यात्रा के दौरान लोग खच्चरों का सहारा लेते हैं. वहीं, श्रीखंड महादेव की चढ़ाई बहुत कठिन है और यहां कोई खच्चर घोड़ा नहीं चल सकता. श्रीखंड का रास्ता रामपुर से होकर निरमंड, बागीपुल और अंत में जांव से पैदल यात्रा शुरू होती है.
  • रास्ते में मिलते हैं अन्य धार्मिक स्थल
    श्रीखंड यात्रा के दौरान लोगों को सांस लेने के लिए ऑक्सीजन की कमी के कारण परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. श्रीखंड जाते समय रास्ते में बहुत से धार्मिक स्थल व देव शिलाएं हैं. श्रीखंड में भगवान शिव का शिवलिंग हैं. श्रीखंड से करीब 50 मीटर पहले शिव परिवार पार्वती, गणेश व कार्तिक की प्रतिमाएं भी हैं. श्रीखंड महादेव हिमाचल के ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क से सटा हुआ है. इसके शिवलिंग की ऊंचाई 72 फीट है.

रामपुर/शिमला: दुनिया की सबसे दुर्गम यात्राओं में से एक हिमालय की गोद में 18570 फीट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र स्थल श्रीखंड महादेव की यात्रा इस वर्ष नहीं होगी. श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम आनी चेतन सिंह ने बताया कि इस वर्ष कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते यात्रा पर रोक लगा दी गई है. यात्रा से पहले भक्तों के दर्शनों के लिए जून अखाड़ा में निरमंड से माता अंबिका की छड़ी यात्रा निकाली जाती थी, उस पर भी रोक लग गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है. यह यात्रा 15 जुलाई को शुरू होती है,जिसमें देश-विदेश से दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु आते है. उन्होंने सभी लोगों से नियमों के पालन करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि कोई भी श्रद्धालु चोरी-छिपे जाने का प्रयास न करें. रास्ते में जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई है.

बता दें कि हिमालय की गोद में विराजमान श्रीखंड महादेव के दर्शन करना आसान नहीं है. यह जिला कुल्लू के आनी में पड़ता है, लेकिन रामपुर के बाद निरमंड से होकर ही यहां पहुंचा जा सकता है. निरमंड से श्रीखंड यात्रा के लिए 32 किलोमीटर की सीधी चढ़ाई है. यहां पहुंचने के लिए पैदल जाना पड़ता है. दुनिया की सबसे मुश्किल धार्मिक यात्राओं में से एक होने के बाद भी श्रीखंड यात्रा के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं.

  • अमरनाथ यात्रा से भी कठिन श्रीखंड महादेव की यात्रा
    कैलाश मानसरोवर की यात्रा सबसे कठिन धार्मिक यात्रा मानी जाती है. उसके बाद भारत में अमरनाथ यात्रा को सबसे मुश्किल माना जाता है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के श्रीखंड महादेव की यात्रा अमरनाथ यात्रा से ज्यादा कठिन है. अमरनाथ यात्रा में लोगों को करीब 14000 फीट की चढ़ाई पर जाना पड़ता है. वहीं, श्रीखंड महादेव के दर्शनों के लिए भक्तों को 18,570 फीट की ऊंचाई पर चढ़ना पड़ता है और यहां पहुंचने का रास्ता भी बेहद मुश्किल है.
  • भस्मासुर के किया था भस्म
    श्रीखंड महादेव की पौराणिक मान्यता है कि भस्मासुर राक्षस ने अपनी तपस्या से शिव से वरदान मांगा था कि वह जिस पर भी अपना हाथ रखेगा वह भस्म हो जाएगा. राक्षस भाव से उसने माता पार्वती से शादी करने की ठान ली और भस्मापुर ने भगवान शिव के ऊपर हाथ रखकर उन्हें भस्म करना चाहा, लेकिन भगवान विष्णु ने माता पार्वती का रूप धारण किया और भस्मासुर को अपने साथ नृत्य करने के लिए राजी किया. नृत्य के दौरान भस्मासुर ने अपने सिर पर हाथ रख लिया और वह खुद ही भस्म हो गया. इसके चलते आज भी वहां की मिट्टी व पानी दूर से लाल दिखाई देते हैं.
  • श्रद्धालुओं का होता है मेडिकल चेकअप

श्रीखंड जाने के लिए सभी यात्रियों का पंजीकरण किया जाता है. मेडिकल चेकअप के बाद ही श्रद्धालुओं को यात्रा करने की अनुमति दी जाती है. यात्रा के दौरान रास्ते में बचाव दल और मेडिकल टीमें हर समय तैनात रहती है. पंजीकरण के बगैर किसी भी श्रद्धालु को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाती है.

  • रास्तों में नहीं चल सकते खच्चर
    अमरनाथ यात्रा के दौरान लोग खच्चरों का सहारा लेते हैं. वहीं, श्रीखंड महादेव की चढ़ाई बहुत कठिन है और यहां कोई खच्चर घोड़ा नहीं चल सकता. श्रीखंड का रास्ता रामपुर से होकर निरमंड, बागीपुल और अंत में जांव से पैदल यात्रा शुरू होती है.
  • रास्ते में मिलते हैं अन्य धार्मिक स्थल
    श्रीखंड यात्रा के दौरान लोगों को सांस लेने के लिए ऑक्सीजन की कमी के कारण परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. श्रीखंड जाते समय रास्ते में बहुत से धार्मिक स्थल व देव शिलाएं हैं. श्रीखंड में भगवान शिव का शिवलिंग हैं. श्रीखंड से करीब 50 मीटर पहले शिव परिवार पार्वती, गणेश व कार्तिक की प्रतिमाएं भी हैं. श्रीखंड महादेव हिमाचल के ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क से सटा हुआ है. इसके शिवलिंग की ऊंचाई 72 फीट है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.