शिमला: एसपी ऑफिस शिमला में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के आने के बाद कार्यालय को आज बंद कर दिया है. इसके बाद नगर निगम के कर्मियों ने एसपी ऑफिस के आसपास पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज किया.
बता दें कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी समेत उनका पीएसओ और उनकी दो बेटियां एवं पीएसओ भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. सुखराम चौधरी का पीएसओ एसपी ऑफिस शिमला भी गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आनेके बाद उन्हें कोविड सेंटर शिफ्ट किया गया है. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर उनका भी कोविड टेस्ट किया जाएगा. साथ ही एसपी ऑफिस में पीएसओ किन लोगों से संपर्क में आए लोगों के भी टेस्ट किये जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का पीएसओ एसपी कार्यालय आया था. इसे देखते हुए एसपी ऑफिस को एहतियातन आज बंद रखा गया है. एसपी ऑफिस को अंदर और बाहर से सेनिटाइज किया जा रहा है. नगर निगम के कर्मियों ने सुबह ही एसपी ऑफिस के बाहर ओर आसपास के क्षेत्र को सेनेटाइज किया.
नगर निगम के सुपरवाइजर अशोक ने बताया कि निगम शहर को हर रोज सेनिटाइज करता है. कहीं भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने पर उस क्षेत्र को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जाता है. इसी के चलते आज भी एसपी ऑफिस के बाहर के क्षेत्र को पूरी तरह से सेनिटाइज किया गया.
गौरतलब है कि शिमला में 188 मामले हैं 71 एक्टिव मामले, जबकि 114 ठीक हो चुके हैं. वहीं, कोरोना के कारण 2 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि प्रदेश में 3047 मामले हैं. इसमें से 1,142 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 1,865 ठीक हो चुके है. वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 12 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: आज SP ऑफिस रहेगा बंद, ऊर्जा मंत्री का पीएसओ पाया गया है कोरोना पॉजिटिव