ठियोग: प्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम लगातार खराब बना हुआ जिसकी वजह से तापमान में भारी गिरावट आई है. देर शाम से एक बार फिर पहाड़ियों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी है. निचले इलाकों की बात की जाए तो बारिश हो रही है. बर्फबारी से बोर्ड की परीक्षा के बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. प्रदेश के ऊपरी इलाकों में कई जगह ऐसे स्कूल हैं जहां बर्फ आधा फिट तक हुई है .
ऐसे में बच्चो को स्कूल तक पहुंचने में परेशानी होगी. प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कुफरी और नारकण्डा देर रात से यातायात के लिए बंद किया गया है. सड़क पर फिसलन का डर बना हुआ है. प्रशासन रास्तों को खोलने का प्रयास कर रहा है. बता दें कि प्रदेश में दो-तीन दिनों से मौसम का मिजाज फिर बदला है और कई जगहों पर बर्फबारी और बारिश होने से प्रदेश फिर शीतलहर की चपेट में है. मार्च महीने में लोगों को ठंड से बचाव के लिए ज्यादा गर्म कपड़ों का जहां इस्तेमाल करना पड़ रहा है.वहीं, अलाव जलाकर लोग दुकानों और घरों में ठंड से बचाव कर रहे हैं.