शिमला: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बर्फबारी के बाद शनिवार को धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि अभी भी प्रदेश में शीतलहर जारी है. अधिकतर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीती भी बर्फबारी हुई.
वहीं, जनजातिय क्षेत्र किन्नौर में भी पूरा दिन धूप खिली रही. बता दें कि अभी भी लोगों को बिजली-पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. किन्नौर के कई क्षेत्रों में पिछले 10 दिनों से बीजली बहाल नहीं हो पाई है.
बर्फबारी से किसान,बागवान व पर्यटन कारोबारी खुश हैं. वहीं, ठंड के कारण कई प्राकृतिक जल स्त्रोत जमने से लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. प्राचीन लोकतंत्र कहे जाने वाले गांव मलाणा में बिजली गुल होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.