शिमला: भाजपा संसदीय क्षेत्र स्तर के सभी प्रचार वाहनों को 17 सितंबर को रवाना करेंगी. हिमाचल भाजपा की चुनाव प्रबंधन समीति के अध्यक्ष राजीव बिंदल (Himachal BJP Election Management Committee) ने कहा भाजपा नेता 17 सितंबर को सुबह 11 बजे सभी संसदीय क्षेत्रों से सभी प्रचार वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्री सुरेश भारद्वाज संसदीय शिमला में शिमला के ओक से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
केंद्र मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani Himachal tour), मंत्री गोविंद ठाकुर और महिला मोर्चा अध्यक्ष राशिमधर सूद संसदीय क्षेत्र मंडी के एसजेवीएनएल ग्राउंड दत्तनगर रामपुर से वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल और मंत्री राजिंदर गर्ग हमीरपुर संसदीय के गांधी चौक हमीरपुर से प्रचार वाहन (Himachal BJP election campaign vehicles) को फ्लैग ऑफ करेंगे.
भाजपा के चुनाव सह प्रभारी देविंदर सिंह राणा, मंत्री राकेश पठानिया, सांसद कृष्ण कपूर और सांसद इंदु गोस्वामी कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के नूरपुर से प्रचार वाहन को फ्लैग ऑफ करेंगे. राजीव बिंदल ने कहा कि इस कार्यक्रम से हम भाजपा की जन कल्याण नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य होगा और चुनाव प्रचार के अभियान को गति मिलेगी.
ये भी पढ़ें: स्मृति ईरानी का शनिवार को हिमाचल दौरा, कांग्रेस घरों के बाहर सिलेंडर रखकर करेगी विरोध, दिखाए जाएंगे काले झंडे