शिमला: लॉ यूनिवर्सिटी के होस्टल और मैस निर्माण के लिए एसजेवीएनएल सहायता करेगा. इसको लेकर एक समझौता ज्ञापन पर एसजेवीएन की निदेशक कार्मिक गीता कपूर और एचपीएनएलयू की उपकुलपति प्रोफेसर डॉ. निष्ठा जसवाल ने हस्ताक्षर किए.
इस मौके पर उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायधीश लिंगप्पा नारायण स्वामी और मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी, एसजेवीएनएल (सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड) अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा मौजूद रहे. समझौता ज्ञापान के अनुसार हिमाचल प्रदेश लॉ यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए होस्टल और मैस ब्लॉक का निर्माण होना है जिसके लिए एसजेवीएन सहायता प्रदान करेगा.
यह सहायता एसजेवीएन फाउंडेशन कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत करेगी. एसजेवीएन के प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने कहा कि इसके अलावा एसजेवीएन प्रदेश से युवाओं के कौशल विकास में भी अहम योगदान प्रदान करेगा.
इसके लिए विभिन्न गतिविधियां चला रहा है प्रदेश में 8 आईटीआई को चिन्हित कर उनमें ढांचागत विकास में भी अहम योगदान किया जा रहा है. इसी प्रकार लॉ यूनिवर्सिटी में भी ढांचागत सुविधाएं प्रदान की जाएगी.