ETV Bharat / state

SJVNL ने तोड़ा पावर जनरेशन का अपना ही रिकॉर्ड, एक दिन में नाथपा-झाकड़ी पावर स्टेशन से जनरेट हुई 39.527 एमयू बिजली - सतलुज जलविद्युत निगम लिमिटेड

एसजेवीएनएल ने सोमवार को एक दिन में 39.527 मिलियन यूनिट बिजली पैदा की. एसजेवीएनएल ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पढ़ें पूरी खबर... (Nathpa Jhakri Power Station Record).

Nathpa Jhakri Power Station Record
नाथपा-झाकड़ी पावर स्टेशन से जेनरेट हुई 39.527 एमयू बिजली
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 7:49 PM IST

शिमला: केंद्र सरकार की मिनी नवरत्न कंपनी सतलुज जलविद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) ने पावर जनरेशन का नया रिकार्ड बनाया है. बड़ी बात ये है कि एसजेवीएनएल ने इस मामले में अपना ही रिकार्ड तोड़ा है. एसजेवीएनएल की 1500 मैगावाट की नाथपा-झाकड़ी परियोजना ने सोमवार को एक दिन में 39.527 मिलियन यूनिट बिजली पैदा की. इससे पहले इसी पावर प्रोजेक्ट ने पिछले साल यानी वर्ष 2022 में एक ही दिन में 39.526 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया था. एसजेवीएनएल के सीएमडी नंदलाल शर्मा ने नाथपा-झाकड़ी पावर प्रोजेक्ट से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. नंदलाल शर्मा ने बताया कि न केवल नाथपा-झाकड़ी परियोजना ने रिकार्ड बनाया है, बल्कि एसजेवीएनएल की एक और परियोजना रामपुर पावर प्रोजेक्ट ने भी ऊर्जा उत्पादन में एक दिन में रिकॉर्ड बनाया है.

एसजेवीएनएल न केवल हिमाचल और देश को रोशन करती है, बल्कि यहां का खजाना भी भरती है. इसकी परियोजनाओं से हिमाचल को हर साल 200 से 300 करोड़ रुपए लाभांश के तौर पर मिलता है. इसके अलावा तय नियमों के अनुसार निशुल्क बिजली भी मिलती है. नंदलाल शर्मा ने बताया कि नाथपा-झाकड़ी परियोजना और रामपुर परियोजना दोनों ने एक ही दिन में 50.498 मिलियन यूनिट बिजली पैदा की है. ये अब तक का रिकार्ड है.

नाथपा-झाकड़ी प्रोजेक्ट 1500 मैगावाट का है तो रामपुर प्रोजेक्ट 412 मैगावाट क्षमता का है. सीएमडी नंदलाल शर्मा ने बताया कि इससे पहले 29 अगस्त 2022 को नाथपा-झाकड़ी ने 39.626 मिलियन यूनिट का रिकॉर्ड बनाया था. इसी तरह रामपुर पावर प्रोजेक्ट ने 16 जुलाई 2023 को जो रिकॉर्ड बनाया था, उसे अगले ही दिन यानी 17 जुलाई को तोड़ दिया. रामपुर परियोजना ने 16 जुलाई को 10.954 मिलियन यूनिट बिजली पैदा की थी. ये भी एक रिकार्ड था, लेकिन परियोजना ने अगले ही दिन 10.971 मिलियन यूनिट बिजली पैदा कर अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

एक तिमाही में एसजेवीएनएल ने हासिल किया 100 मिलियन यूनिट का लक्ष्य: सीएमडी नंदलाल शर्मा के अनुसार एसजेवीएनएल की सभी परियोजनाओं के पावर स्टेशंज ने अप्रैल से जून तक की तिमाही में सौ मिलियन यूनिट से अधिक बिजली पैदा की है. सभी परियोजनाओं के पावर स्टेशन ने तीन महीने में 101.051 मिलियन पावर जेनरेट की है. ये पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि के मुकाबले 73.04 प्रतिशत अधिक है. एसजेवीएनएल ने इसके अलावा 50 मैगावाट के सदला पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट ने जून महीने में 15.039 मैगावाट पावर जेनरेट की है. ये पिछले साल के मुकाबले करीब चार मिलियन यूनिट से अधिक है. उन्होंने कहा कि एसजेवीएनएल 2023-24 में 5000 मैगावाट उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

ये भी पढे़ं- Bilaspur News: 3 दिनों में 9 आरोपी पकड़े, 30.62 ग्राम चिट्टा, 72 शराब की बोतलें, 5 गाड़ियां सीज

शिमला: केंद्र सरकार की मिनी नवरत्न कंपनी सतलुज जलविद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) ने पावर जनरेशन का नया रिकार्ड बनाया है. बड़ी बात ये है कि एसजेवीएनएल ने इस मामले में अपना ही रिकार्ड तोड़ा है. एसजेवीएनएल की 1500 मैगावाट की नाथपा-झाकड़ी परियोजना ने सोमवार को एक दिन में 39.527 मिलियन यूनिट बिजली पैदा की. इससे पहले इसी पावर प्रोजेक्ट ने पिछले साल यानी वर्ष 2022 में एक ही दिन में 39.526 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया था. एसजेवीएनएल के सीएमडी नंदलाल शर्मा ने नाथपा-झाकड़ी पावर प्रोजेक्ट से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. नंदलाल शर्मा ने बताया कि न केवल नाथपा-झाकड़ी परियोजना ने रिकार्ड बनाया है, बल्कि एसजेवीएनएल की एक और परियोजना रामपुर पावर प्रोजेक्ट ने भी ऊर्जा उत्पादन में एक दिन में रिकॉर्ड बनाया है.

एसजेवीएनएल न केवल हिमाचल और देश को रोशन करती है, बल्कि यहां का खजाना भी भरती है. इसकी परियोजनाओं से हिमाचल को हर साल 200 से 300 करोड़ रुपए लाभांश के तौर पर मिलता है. इसके अलावा तय नियमों के अनुसार निशुल्क बिजली भी मिलती है. नंदलाल शर्मा ने बताया कि नाथपा-झाकड़ी परियोजना और रामपुर परियोजना दोनों ने एक ही दिन में 50.498 मिलियन यूनिट बिजली पैदा की है. ये अब तक का रिकार्ड है.

नाथपा-झाकड़ी प्रोजेक्ट 1500 मैगावाट का है तो रामपुर प्रोजेक्ट 412 मैगावाट क्षमता का है. सीएमडी नंदलाल शर्मा ने बताया कि इससे पहले 29 अगस्त 2022 को नाथपा-झाकड़ी ने 39.626 मिलियन यूनिट का रिकॉर्ड बनाया था. इसी तरह रामपुर पावर प्रोजेक्ट ने 16 जुलाई 2023 को जो रिकॉर्ड बनाया था, उसे अगले ही दिन यानी 17 जुलाई को तोड़ दिया. रामपुर परियोजना ने 16 जुलाई को 10.954 मिलियन यूनिट बिजली पैदा की थी. ये भी एक रिकार्ड था, लेकिन परियोजना ने अगले ही दिन 10.971 मिलियन यूनिट बिजली पैदा कर अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

एक तिमाही में एसजेवीएनएल ने हासिल किया 100 मिलियन यूनिट का लक्ष्य: सीएमडी नंदलाल शर्मा के अनुसार एसजेवीएनएल की सभी परियोजनाओं के पावर स्टेशंज ने अप्रैल से जून तक की तिमाही में सौ मिलियन यूनिट से अधिक बिजली पैदा की है. सभी परियोजनाओं के पावर स्टेशन ने तीन महीने में 101.051 मिलियन पावर जेनरेट की है. ये पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि के मुकाबले 73.04 प्रतिशत अधिक है. एसजेवीएनएल ने इसके अलावा 50 मैगावाट के सदला पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट ने जून महीने में 15.039 मैगावाट पावर जेनरेट की है. ये पिछले साल के मुकाबले करीब चार मिलियन यूनिट से अधिक है. उन्होंने कहा कि एसजेवीएनएल 2023-24 में 5000 मैगावाट उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

ये भी पढे़ं- Bilaspur News: 3 दिनों में 9 आरोपी पकड़े, 30.62 ग्राम चिट्टा, 72 शराब की बोतलें, 5 गाड़ियां सीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.